Best Solar System :
अगर आप अपने घर के लिए एक अच्छा सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे है तो साल भर चले तो 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए सबसे बेस्ट होगा।यह सिस्टम मध्यम बिजली कंसम्पशन वाले घरों के लिए बेस्ट है।
अगर आपके घर में रेफ्रिजरेटर, कूलर, पंखे और टीवी जैसे एप्लायंस शामिल हैं और आप बड़े बिजली बिल से बचना चाहते हैं तो यह सिस्टम आपके लिए सही विकल्प है।
अगर आपके घर में एयर कंडीशनर या भारी बिजली के एप्लायंस का उपयोग नहीं होता है और आपका मंथली एनर्जी कंसम्पशन 100 से 200 यूनिट के बीच है तो 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए ही है।
Nexus Solar PCU
Nexus3 सोलर PCU आपके होम एप्लायंस को बिजली देने के लिए सोलर पैनलों से एनर्जी का उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
अगर आपके पास 330 watt solar panel है तो आप इस पीसीयू से तीन पैनल तक जोड़ सकते हैं जिससे आप ज्यादा पावर जनरेट कर सकते हैं।
Nexus Solar Battery
यह सोलर सिस्टम बढ़िया बैकअप कैपबिलिटी ऑफर करती है। अगर आप 900 वॉट की बैटरी के साथ 700 वॉट का लोड चलाते हैं तो यह एक घंटे से ज्यादा समय तक चलेगी।
1200 वॉट की बैटरी के साथ यह डेढ़ घंटे तक चल सकती है। इस सिस्टम की बैटरी लगभग 25 से 30 सालों तक चलने के लिए डिज़ाइन की गई है जो इसे एक कॉस्ट अफेक्टिव और लंबे समय तक चलने वाला बिजली सलूशन बनाती है।
Nexus Solar Panel
Nexus3 सोलर पैनल इस प्रोसेस को और बढ़ाने के लिए Latest Technology Offers कर रहे हैं। Nexus3 सोलर पैनल 99 वोल्ट पर काम करते हैं जो बाज़ार में उपलब्ध सामान्य 24-वोल्ट पैनल से काफी ज्यादा है।
हाई वोल्टेज और बढ़ी हुई एफिशिएंसी के साथ Nexus Solar Panel बेहतर बिजली प्रोडक्शन कैपबिलिटी ऑफर करते हैं।मौसम की स्थिति की परवाह किए बिना कंटीन्यूअस पावर आउटपुट ऑफर करते है।
नेक्सस सोलर एनर्जी सिस्टम की पूरी कीमत Nexus Solar Energy System Ki Puri Kimat
एडवांस्ड सुपर एमपीपीटी टेक्नोलॉजी से लैस Nexus Solar पीसीयू की कीमत लगभग ₹15,390 है। इसके अलावा, 900-वाट बैटरी की कीमत ₹19,000 है और नेक्सस 580-वाट बिफेशियल पैनल की कीमत ₹20,880 है।
इन कॉम्पोनेन्ट को मिलाकर नेक्सस के 1 Kilowatt Solar System Ki Total Cost ₹55,270 होगी जो GST के साथ ₹61,902 होगी। इस सोलर पैकेज को खरीदने के लिए आप Nexus Solar Energy वेबसाइट पर प्रोडक्ट सेक्शन पर जा सकते हैं।
इसेभी पढ़िए – सोलर पैनल लगवाने पर मिल रही 40% सब्सिडी, यहाँ से देखें पूरी जानकारी!