सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल!! Navitas Solar Panel का गरीबों को वरदान!

Navitas Solar Panel

सोलर पैनल की बढ़ती डिमांड के चलते भारतीय बाजार में हर दिन नए सोलर पैनल आते हैं और बंद होते हैं. पर आपको बता देकि एक ऐसी कंपनी है जो अपने solar panel innovation के कारण भारतीय बाजार में अपने कदम बहुत अच्छे से जमा चुकी है.

Navitas कंपनी के Solar पैनल ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो कोई और सोलर पैनल निर्माता कंपनी अब तक नहीं कर पाई. तो आजके इस आर्टिकल में हम इस Navitas सोलर पैनल के बारेमे जानने वाले है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Navitas Solar ने अपने Solar panels with latest technology भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं जो की पारंपरिक सोलर पैनल से कई मामलों में आगे हैं. यह सोलर पैनल ज्यादा बिजली उत्पादन करने में समक्ष है, बल्कि पारंपरिक सोलर पैनल से सस्ते भी है.

Navitas Solar N-Type TOPCon Module मैं इस्तेमाल हुई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी

Navitas Solar कंपनी अपने सोलर पैनल में नए-नए इनोवेशन करने के लिए जानी जाती है। लेटेस्ट सोलर पैनल के अंदर बेहद ही शानदार N-Type TOPCon टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.

इस टेक्नोलॉजी के वजह से सोलर पैनल की बिजली उत्पादन करने की Efficiency पारंपरिक सोलर पैनल से कई गुना बढ़ गई है. Navitas Solar के इंजीनियर ने इस टेक्नोलॉजी के अंतर्गत बेहद ही पतली सिलिकॉन ऑक्साइड(SiO2)

और phosphorus drop polycrystalline silicon की परत सोलर पैनल के ऊपर डाली है जिससे इन Solar Panel की Efficiency कई गुना तक बढ़ जाती है. इंजीनियर ने बहुत ही मेहनत करके इन सोलर पैनल के अंदर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी डाली है.

यदि बाहर बादल छाए हुए हैं तो आपको चिंता करने की कटाई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस शानदार टेक्नोलॉजी के कारण काम धूप में भी यह सोलर पैनल ज्यादा से ज्यादा बिजली प्रोड्यूस कर सकते हैं.

Navitas Solar ने दी ग्राहकों को तीन दशकों (30 साल) की वारंटी:

अपने प्रिय ग्राहकों का ध्यान रखते हुए Navitas Solar ने अपने Latest Solar Panels पर 12 साल की वारंटी प्रदान की है. कंपनी का दावा है कि 12 सालों तक मौसम इन सोलर पैनल का बाल भी बांका नहीं कर पाएगा.

N-Type TOPCon मैं मिलेगी दमदार पावर आउटपुट:

N-Type TOPCon technology होने के कारण यह सोलर पैनल बहुत ही ज्यादा पावर आउटपुट प्रदान करने के लिए पर्याप्त है. आपको बता दें कि यह Solar Panel 560W-650W पावर आउटपुट पैदा कर सकते हैं.

यदि आप इंसुलर पैनल को अपने घर पर लगवाना चाहते हैं तो आप Navitas Solar आपकी वेबसाइट को Visit कर सकते हैं या डीलर से डायरेक्ट संपर्क करके सारी कीमत EMI ऑप्शन के बारे में पता कर सकते हैं.

इसेभी पढ़िए – 4kw Solar System लगवाने पर मिलेगी 78000 की भारी सब्सिडी, आज ही लगवाएं मौका है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं? अब लगवाए घर में Havells 2kw का Solar System