Luminous 8 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा, Luminous 8kw Solar System Cost!

Luminous 8kw Solar System Cost

जैसे की सभी जनतेहि होंगे की 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम काफी बड़ा होता है. 8kw solar system unit per day, – 8 किलोवाट के सोलर पैनल 1 दिन में लगभग 40 Unit बिजली बना सकते हैं।

तो अगर आप 1 दिन में लगभग 35 से 40 Unit बिजली खपत करते है तो आपके लिए 8kw solar system सही विकल्प होगा। ज्यादातर इतना बड़ा सिस्टम पेट्रोल पंप, स्टोरेज रूम, क्लीनिक, हॉस्पिटल आदि में लगता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आजके इस आर्टिकल हम आपको Luminous 8kw Solar System Cost लगवाने खर्च के बारेमे बताने वाले है, इसलिए इसे शुरू से लेकर अंत तक पढ़े। जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी गई है.

Luminous 8 किलोवाट सोलर इनवर्टर की कीमत

8 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करने के लिए आप 10Kva के सोलर इनवर्टर का उपयोग कर सकते हैं. जिस पर आप. Luminous Solarverter PRO PCU – 10KVA Price – Rs.1,50,000

Luminous सोलर बैटरी की कीमत

Luminous कई अलग-अलग साइज में सोलर बैटरी बनाती है तो जिसको जितनी बड़ी बैटरी की आवश्यकता है उतनी बड़ी बैटरी ले सकता है और अगर आप कम पैसों में बैटरी लेना चाहते हैं

लेकिन हमारी राय यही रहेगी कि आप कम से कम 100Ah कि बैटरी जरूर खरीदें जो कि आपको लगभग ₹10000 में मिल जाएगी.

अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप चाहिए तो आप 150Ah की बैटरी भी खरीद सकते हैं जो कि आपको लगभग ₹15000 में मिल जाएगी.

  • 10 X 100Ah Battery Price – Rs.1,00,000
  • 10 X 150Ah Battery price – Rs.1,50,000

Luminous 8kw सोलर पैनल की कीमत

Luminous कंपनी अलग-अलग आकार और टेक्नोलॉजी के पैनल बनाती हैं. आप अपनी जरूरत के अनुसार या अपने बजट के अनुसार Solar panel खरीद सकते हैं.

  • 8kw पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत Rs.2,40,000 होगी.
  • 8kw Mono perc Half Cut सोलर पैनल की कीमत Rs.2,80,000 होगी.

Luminous सबसे सस्ता 8kw सोलर सिस्टम की कीमत

  • Inverter MPPT – Rs.1,50,000
  • 10 X 100Ah Solar Battery – Rs.1,00,000
  • 8kw Solar Panel – Rs.2,40,000
  • Extra -Rs.40,000
  • Total – Rs.5,30,000

इसेभी पढ़िए – Solar Panel Combo Package सिर्फ 1000+ रूपए की शुरूआती किस्तों में सोलर सिस्टम लगाये!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
3 किलोवाट Solar System कितने रूपये में लगेगा? 6kw का Solar System लगाने में कितना खर्च आएगा? Balcony में Solar Panel कैसे लगवाए ? Renewable Energy Sector में आने वाले 5 IPOs कितने kilowatt के Solar System से चल सकता है पूरा घर?