Luminous 4kw Solar System को लगवाने का खर्चा देखें।

Luminous 4kw Solar System

ल्यूमिनस भारत की एक जानी मानी कंपनियों में से एक है। यह कंपनी हाई क्वालिटी और विश्वसनीय सोलर इक्विपमेंट बनाती है, जिनमें सोलर पैनल, इन्वर्टर, बैटरी और अन्य सोलर कॉम्पोनेंट है।

Luminous 4kW Solar System हर दिन लगभग 15 से 16 यूनिट बिजली बनाता है। जिससे आप अपने घर के उपकरने को आसानी से चला सकते हैं। यदि आपके घर में प्रतिदिन बिजली का लोड 16 यूनिट तक रहता है, तो आप इस सोलर सिस्टम लगवा सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Luminous 4kW सोलर सिस्टम में सोलर पैनल

सोलर पैनल के अंदर लगे सोलर सेलों पर जब सूर्य का प्रकाश पड़ता है, तो वे मुक्त इलेक्ट्रॉन को प्रवाहित करते हैं, मुक्त इलेक्ट्रॉन के प्रवाह को ही बिजली कहते हैं।

सोलर पैनल अपनी दक्षता एवं क्षमता के अनुसार ही बिजली का उत्पादन करते हैं। Luminous 4kW सोलर सिस्टम में निम्न दो प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग आप कर सकते हैं।

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: Polycrystalline Solar Panel

  • 335 वाट के 12 सोलर पैनल इस सिस्टम में जोड़े जाते हैं।
  • 4 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत 1.60 लाख रुपये है।
  • सबसे अधिक सोलर सिस्टम में इस प्रकार के सोलर पैनल को लगाया जाता है। इनकी कम होती है।

मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल : Mono PERC Half Cut Solar Panel

  • 540 वाट के 6 पैनल या 445 वाट के 9 पैनल इस Solar System में लगाए जाते हैं।
  • इस सोलर सिस्टम में लगने वाले मोनो सोलर पैनल की कीमत 2 लाख रुपये तक होती है।
  • ये आधुनिक तकनीक के Solar Panel होता है, इनके द्वारा अधिक दक्षता के साथ बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। इस प्रकार के Solar Panel कम रोशनी में भी बिजली का उत्पादन करने में सक्षम होते हैं।

Luminous 4kW Solar System में सोलर इन्वर्टर और बैटरी की कीमत

4 Kilowatt Solar System में लगाए जाने वाले सोलर इंवर्टर की कीमत 1.05 लाख रुपये है। सोलर इंवर्टर द्वारा 4600 वाट के लोड को आसानी से चलाया जा सकता है।

Luminous 4kW सोलर सिस्टम की कुल इंस्टालेशन कॉस्ट

  • सोलर पैनल: 1.60 लाख रुपये
  • सोलर इन्वर्टर: 1.05 लाख रुपये
  • सोलर बैटरी: 80,000 रुपये
  • कुल कीमत: 3.45 लाख रुपये

इसेभी पढ़िए – भारत का सबसे सस्ता एवं सबसे प्रीमियम 1kw Solar System देखें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं? अब लगवाए घर में Havells 2kw का Solar System