Luminous 4kw Solar System Total Installation Cost
ल्यूमिनस भारत की लीडिंग सोलर मैन्युफैक्चरर कंपनी है जो अपने कई तरह के सोलर इक्विपमेंट बनाने के लिए पैचानी जाती है। यह कंपनी इलेक्ट्रिकल और सोलर इक्विपमेंट दोनों बनाती है।
आज के बढ़ते सोलर एनर्जी के समय में यह कंपनी शानदार परफॉरमेंस ऑफर करती है। आज हम बात करेंगे ल्यूमिनस 4kW सोलर सिस्टम के बारे में और इसे लगाने में कितना खर्चा आता है इसकी पूरी जानकार आपको देंगे।
Luminous Company कई प्रकार के सोलर पैनल बनाती है जो ऑन-ग्रिड और ऑफ-ग्रिड दोनों सिस्टम के टाइप में काम में आते हैं। सोलर पैनल सनलाइट को बिजली में कन्वर्ट करने के लिए फोटोवोल्टिक सेल का उपयोग करते हैं।
ल्यूमिनस सोलर पैनल की कीमत (Luminous Solar Panel Ki Kimat)
ल्यूमिनस का 4kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम हर दिन लगभग 15 से 16 यूनिट बिजली बनाता है। इसके पैनल अपनी High grade build quality और रिलायबिलिटी के लिए जाने जाते हैं।
4kW सोलर सिस्टम के लिए अगर आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (Polycrystalline Solar Panel) के उपयोग करते हैं तो आपको 335 वाट के 12 सोलर पैनलों का उपयोग करना होगा। इनकी कीमत लगभग ₹1.60 लाख है।
वहीँ अगर आप मोनो PERC Haf Cut Solar Panels का उपयोग करना चाहते हैं तो आप 540 वाट के 6 पैनल या 445 वाट के 2 Solar Panel Install कर सकते हैं जिनकी कीमत ₹2 लाख है।
सोलर इन्वर्टर और बैटरी की कीमत
इसके अलावा आपको 4600 वाट तक के लोड को हैंडल करने के लिए एक अच्छा सोलर इन्वर्टर भी लगाना होगा। आप Luminous Solar Inverterलगा सकते हैं जो आपके 4kW system का लोड आसानी से हैंडल कर सकता है और इसकी कीमत ₹1.05 लाख है।
Polycrystalline Solar Panel वाले सिस्टम के लिए आप 150Ah की 4 सोलर बैटरी का उपयोग कर सकते हैं जिनकी कीमत ₹80,000 है। और मोनो PERC Panel System के लिए 200Ah की 4 बैटरी का उपयोग कर सकते हैं जिनकी कीमत आपको ₹1.20 लाख पड़ेगी।
इसेभी पढ़िए – Servotech कंपनी का 3kw सोलर सिस्टम लगवाएं सबसे कम कीमत में, जाने कैसे!