Luminous 1 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्चा। Luminous 1Kw Solar Panel Price

Luminous 1Kw Solar Panel Price

आपको बता देकि 1Kw Solar Panel वैसे तो लगभग हर घरों में लगवाया जा सकते है। क्योंकि 1Kw Solar Panel 1 दिन में लगभग 5 unit बिजली बना सकते हैं.

1Kw Solar Panel आप अपने घर पर कई अलग-अलग तरीकों से लगा सकते हैं. आप Solar Inverter के साथ में 1Kw Solar Panel लगा सकते हैं या फिर आप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपने पुराने इनवर्टर बैटरी पर 1 किलो वाट की Solar Panel लगानी है तो आप सोलर चार्ज कंट्रोलर (charge controller) का उपयोग करके 1Kw Solar Panel लगा सकते हैं.

Luminous कंपनी में आपको 2 तरह के सोलर पैनल देखने को मिलते हैं polycrystalline और mono Perc half cut, इन दोनों सोलर पैनल में से आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल लगवा सकते हैं.

तो आजके इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Luminous polycrystalline 1 किलो वॉट के सोलर पैनल लगवाने के खर्च के बारेमे, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े

Luminous 1Kw Polycrystalline Solar Panel Price

Polycrystalline टेक्नोलॉजी काफी पुरानी हो चुकी है और इस टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल (technology solar panels) आपको काफी सस्ते मिल जाते हैं. Polycrystalline मैं आपको 25 -30 Prati Watt के हिसाब से सोलर पैनल मिल जाते हैं.

जिससे कि आप Luminous 1Kw Solar Panel 25000 रुपए से लेकर ₹30000 तक में खरीद सकते हैं. जोकि गरीब से गरीब भी इसे खरीद सकते है।

यदि आप 200w के पांच पैनल खरीदेंगे तो वह आपको थोड़े महंगे मिल सकते है जिसकी कीमत ₹30000 रुपये तक हो सकती है। अगर आप 330w के तीन सोलर पैनल खरीदेंगे तो वह आपको लगभग ₹25 प्रति watt तक में मिल सकते हैं.

Luminous 1 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्चा

ऊपर बताई गई कीमत सिर्फ सोलर पैनल की है अगर आप इसे अपने पुराने इनवर्टर बैटरी पर लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर का इस्तेमाल करना है।

सबसे सस्ता सोलर charge controller आपको Smarten कंपनी में मिल जाएगा. जिससे कि आप एक बैटरी पर भी 1kw Solar Panel लगा सकते हैं.

Smarten Savier Smarten Savior 12/24V 50A

यह सोलर चार्ज कंट्रोलर (solar charge controller) एक बैटरी पर 1Kw Solar Panel सपोर्ट करता है और दो बैटरी के इनवर्टर पर 1.5Kw के सोलर पैनल सपोर्ट करता है.मार्केट में यह आपको लगभग ₹4000 में मिल जाएगा.

Luminous 1Kw Polycrystalline Solar Panel Total Cost

  • Solar Charge Controller – Rs.4,000
  • 1kw Poly Solar Panel – Rs.30,000
  • Extra -Rs.5,000
  • Total – Rs.39,000

इसेभी पढ़िए – आधी क़ीमत मैं लगेगा अब 3 किलोवॉट सोलर सिस्टम | 3kw Solar System Cost In India!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
1KW Solar System लगाने का खर्चा कितना होता है? UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं?