KPI Green Energy QIP
आपको बता देकि KPI Green Energy Limited ने आज 13 मई को 1000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की घोषणा की है।ये फंड क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) रूट के जरिए जुटाए जाएंगे।
कंपनी के शेयरों में 3.26 फीसदी की गिरावट आई है। यह Stocks BSE पर 1790.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ
कंपनी का मार्केट कैप घटकर 10,791.49 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,109.25 रुपये और 52-वीक लो 320.83 रुपये है।
KPI Green Energy QIP से जुड़ी डिटेल
13 मई 2024 को हुई बैठक में QIP के माध्यम से कुल 1000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। ये फंड एक या एक से अधिक किश्तों में जुटाए जाएंगे।
QIP के जरिए भारत में लिस्टेड कंपनियों द्वारा फंड जुटाया जाता है। कंपनी ने शेयर बाजार को इस फैसले की सूचना देते हुए कहा कि इस प्रस्ताव को अब शेयरधारकों की मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
कैसा रहा है KPI Green Energy के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में KPI ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 6 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 157 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।
इस साल अब तक कंपनी के शेयर 88 परसेंट भाग चुके हैं। पिछले एक साल में स्टॉक ने 450 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 21730 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।
इसेभी पढ़िए – Luminous 1 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्चा। Luminous 1Kw Solar Panel Price