Best Solar Panel Company
जैसा की आप सभी जानते हैं पिछले एक-दो सालों में सोलर पैनल की installation काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप भी बढ़ती बिजली बिल से निजात पाने के लिए घर में सोलर पैनल लगाना चाहते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको बेस्ट solar panel चुनना होगा। कौन से कंपनी की सोलर पैनल मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांडिंग है।
इस आर्टिकल में इसी मुद्दे पर बात करने वाले हैं कि आखिरकार कौन से कंपनी best solar panel बनाती और और बेचती है। यह जानकारी आपके लिए बहुतही महत्तपूर्ण है, इसलिए इसे शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।
Best Solar panels in Indian Market
Luminous | लुमिनस सोलर पैनल
यह काफी पुरानी कंपनी है जो सबसे ज्यादा इनवर्टर और बैटरी बनाने का काम करती है। लेकिन अब यह तेजी से बढ़ते सोलर पैनल की डिमांड पर देखते हुए सोलर पैनल बनाने पर भी जोर दे रही है।
Luminous Solar 26 साल पुरानी सोलर कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 1988 में हुई। आज, लुमिनस भारत में 5000 से अधिक एम्पलॉईस, 8 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और 28 सेल्स ऑफिसेस के साथ एक प्रमुख सोलर कंपनी है।
- 2kW Luminous Complete Solar System Price
- ₹ 387,326.00 (Inclusive of All Taxes)
Tata Power Solar | टाटा सोलर पैनल
वैसे टाटा कंपनी हर क्षेत्र में अग्रसर है। इसलिए यह कंपनी Solar panel बनाने का भी काम करती है जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह कंपनी अपने सोलर पैनल पर 30 से 35 वर्ष का डायरेक्ट वारंटी देती है।
Tata पूरे भारत में 594.25 मेगावाट Solar Panel इंस्टालेशन के साथ सबसे बड़ा रूफटॉप (Rooftop) इंस्टॉलर है। टाटा पावर सोलर (Tata Power Solar) ने 1989 में अपना बिज़नेस शुरू किया और अब सोलर इंडस्ट्री में भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड बन गया है।
जिनकी कीमत लगभग 30 रुपये प्रतिवाट के अनुसार होती है। TATA के 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत लगभग 35,000 रुपये है।
Solar panel खरदीते समय कुछ ध्यान देने योग्य बातें
- इसकी कीमत क्या है।
- यह दूसरों से बेहतर कैसे हैं
- कितने साल की गारंटी दी जा रही है
- कौन से सोलर कंपनी के सोलर पैनल को खरीद रहे हैं
- काम करने की दक्षता कितनी है
- पावर क्षमता कैसा है
- तापमान गुणांक कितना
इसेभी पढ़िए – पतंजलि 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा, जाने पूरी जानकारी!