जानें डिटेल्स! कितने प्रकार के होते हैं इन्वर्टर बैटरी – Types Of Invertor Batteries

Types Of Invertor Batteries

अब लगभग हमारे देश में घर घर Solar Panel लग चुके है। सरकार भी लोगो सरिया अपील कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सोलर पैनल का इस्तेमाल करें और बिजली पर निर्भरता को कम करें।

हाल में ही एक नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम पीएम सूर्य घर योजना रखा है। इस योजना के तहत अरे मध्य और गरीब लोग के साथ-साथ अमीर लोग भी सोलर पैनल लगवा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा कि हम सभी को पता है Solar panel के साथ एक बैटरी का भी इस्तेमाल किया जाता है जो एनर्जी स्टोरेज का काम करती है। इसके अलावा एक इनवर्टर के भी जरूरत पड़ते हैं जो धारा को AC से डीसी और डीसी से AC में परिवर्तित करने का काम करती है।

बैटरी को इस तरह किया गया है विभाजित

  • लेड एसिड बैटरी (Lead Acid Batteries)
  • फ्लैट प्लेट बैटरी
  • जैल बैटरी
  • ट्यूबलर बैटरी
  • सोलर बैटरी
  • लिथियम बैटरी (Lithium Batteries)

Lead Acid type Inverter Battery

इस इस तरह के बैटरी का निर्माण पुराने जमाने से किया जा रहा है। इसका साइज काफी बड़ा और वजन में भी काफी भारी होता है। यह रिचार्जेबल बैटरी होती है।

इसमें लेड होने के साथ साथ सल्फ्यूरिक एसिड (H2SO4) का प्रयोग इलेक्ट्रोलाइट के रूप में किया जाता है। यह गैल्वेनिक सेल के रूप में कार्य करता है। लेड एसिड बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए 14 से 16 घंटे का समय लगता है। इस पर कंपनियां प्राय 5 से 6 साल की वारंटी प्रदान करती है।

Lithium Ion Type Battery

Lithium Inverter Battery को रखरखाव की अधिक आवश्यकता नहीं होती है। इसकी बिजली संग्रह करने की दक्षता बढ़ जाती है। इस टाइप के बैटरी थोड़े मांगे होते हैं जैसे की लिथियम 150 Ah Battery की कीमत 35 हजार रूपये से शुरू है।

घर के लिए किस प्रकार की इन्वर्टर बैटरी का प्रयोग करें

आपके घर में इनवर्टर का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें इन्वर्टर के आधार पर बैटरी का प्रयोग करें। इन्वर्टर बैटरी के प्रकार में लिथियम बैटरी सबसे आधुनिक है। इसके बहुत लाभ होते हैं पर यह अन्य बैटरियों की तुलना में बहुत महंगी होती है।

इसेभी पढ़िए – जानें कितना मिलेगा 3KW Solar Panel Subsidy, टोटल खर्चा कितना लगेगा ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
1KW Solar System लगाने का खर्चा कितना होता है? UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं?