Solar Solutions App : अब किसान घर बैठे मोबाइल से सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकते है, जाने कैसे!

Solar Solutions App :

जैसे की आज भी देश के कई इलाके असिंचित है. यहां किसानो के लिए फसल उत्पादन के लिए सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. इस वजह से वह अच्छी आय नहीं ले सकते है।

इसी परेशानी को दूर करने के लिए भारत सरकार से Solar Pump योजना शुरू की है, पर आज भी ऐसे कई किसान है जिन्होंने इस योजना का लाभ नहीं निया है। तो आजके इस आर्टिकल में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हम आपको बताने वाले है की कैसे आप घर बैठे मोबाइल से सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकते है, इसलिए आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना है।

इसके लिए सरकार द्वारा सौर समाधान ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप का विशेष उद्देश्य है, राज्य के लोगों को सोलर ऊर्जा से जोड़ना है। इस सौर समाधन ऐप (Solar Solutions App) की मदद से किसान सरकार द्वारा सौर ऊर्जा के लिए संचालित की जा रही विभिन्न सरकारी योजनाएं।

सौर समाधान पर किसानों को मिलेगी ये सुविधाएं

इस ऐप के माध्यम से पूर्व से स्थापित सौर संयंत्रो में आयी खराबी के संबंध में शिकायत कर सकते हैं। शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कार्रवाई की जाएगी।

हितग्राही घर बैठे ही अपने खेतों में पंप लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ग्राम में लगे पेयजल के लिए पंपों तथा प्रकाश व्यवस्था हेतु लाइटों के सुधार कार्य हेतु शिकायत कर सकते हैं।

यहां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन (You can apply online here)

छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास, अभिकरण (Chhattisgarh State Renewable Energy Development Agency) की सौर सुजला योजना में आवेदन कर सोलर पंप का लाभ लिया जा सकता है। यह आवेदन क्रेडा के विभागीय पोर्टल https://www.creda.in/ पर ऑनलाइन किया जा सकता है।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for application

सौर सुजला योजनांतर्गत सोलर पंप की स्थापना हेतु हितग्राही के पास स्वयं के नाम की कृषि भूमि एवं जल स्त्रोत (बोरवेल, कुआ, नदी/नाला आदि) होना अनिवार्य है।

आवेदन के समय किसान के पास मोबाइल नम्बर, पता, स्थापना स्थल, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, भूमि का खसरा नंबर, रकबा आदि जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए।

इसेभी पढ़िए – जाने किस योजना का लाभ लेकर आप घर पर सोलर पैनल लगवा सकते है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
4kw Solar System लगवाने में कितना खर्चा आएगा? 6kW Solar system कितना लोड उठा सकते हैं? 3kw Solar System पर Subsidy कितना मिलता है! कम दाम में लगवाए 6kw का Solar Panel ! 15Kw Solar Panel लगाने का खर्चा!