Best Solar Panels Brand
आज के समय में बहुत सारी सोलर पैनल की कंपनीया है। जैसे की टाटा पावर, सन पवार, लुमिनस, माइक्रोटेक ये बस एग्जांपल्स हैं, अगर आप देखोगे तो ऐसे 100 से भी ज्यादा कंपनी हैं सिर्फ इंडिया में जो की सोलर के प्रोडक्ट्स बेचती है।
यदि आप Solar Panel खरीदना चाहते है तो इन सब कंपनी में से आपको कोई एक Solar Panel खरीदना होगा। बेस्ट कंपनी का Solar Panel खरीदने के लिए आपको उस कंपनी के बारेमे पता होना बहुत जरुरी है।
तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की कोनसा कंपनी का Solar Panel Best और Solar Panel खरीदते समय किन चीजों का घ्यान रखना है।
आज के समय में हर कंपनी खुद कोही बेस्ट कंपनी बताती है, लेकिन क्या सही में बेस्ट है हम आज आपको कुछ क्राइटेरिया के बारे में बात करेंगे जिससे आप अच्छे ब्रांड का Solar Panel खरीद सके।
Certified
सर्टिफिकेट यानी कोई ऑर्गेनाइजेशन उसे ब्रांड को ऑफीशियली रिकॉग्नाइज्ड किया हुआ रहना चाहिए। Solar Panel के लिए 3 सर्टिफिकेट है।
(ALMM) Approved List of Models and Manufacturers : यह लिस्ट गवर्नमेंट की होती है, वर्नमेंट सारी कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) यूनिट्स को फिजिकल जांच करते हैं।
और फिर लिस्ट बनाती है की ताकि कोई भी गवर्नमेंट का प्रोजेक्ट हो इंडिया में तो वही कंपनी वो प्रोजेक्ट में इंक्लूड होगी जो ALMM लिस्ट में हो तो ALMM लिस्ट में सारी गवर्नमेंट सर्टिफाइड कंपनी ही होंगे।
BIS – Bureau of Indian Standards : एक ऐसा इंपॉर्टेंट अप्रूवल है जो की थर्ड पार्टी देती है यानी एक थर्ड पार्टी अप्रूव करती है की उसे प्रोडक्ट की या ब्रांड की क्वालिटी अच्छी है या नहीं है गारंटी मिलती है की वो प्रोडक्ट सेफ है और रिलायबल भी, तो इस 2 मार्किंग सर्टिफिकेट को आपने देखना है Solar Panel खरीदते समय।
सोलर पैनल की Warranty
सोलर पैनल्स में दो टाइप की वारंटी होती है पहली है प्रोडक्ट वारंटी दूसरी है परफॉर्मेंस वारंटी (Performance Warranty) दोनों वारंटी अच्छे से समझे। इसमें आम आदमी को बहुत ही कन्फ्यूजन हो जाता है। Warranty में फिजिकल डैमेज इंक्लूडेड नहीं होती है
हमारे मुताबित है ये टॉप 5 सोलर ब्रांड
Waaree Solar Panel : Waaree कंपनी Solar Panel Manufacture करती है यह क्वालिटी प्रोडक्ट्स को लो प्राइस में बेचने के लिए जाने जाती है तो ये ब्रांड सबसे बेस्ट है और टॉप में आता है।
Tata Solar Power : ये रही सबसे भरोसेमंद कंपनी ये पिछले 30 साल से इंडस्ट्री में है और ये हमेशा अच्छा परफॉर्म करती है बहुत सारी इंटरनेशनल कंपनी इनके साथ एफिलिएट करती हैं इनकी अच्छी क्वालिटी प्रोडक्ट्स और इसके लिए फेमस है।
Vikram Solar : विक्रम के पैनल्स हाई एफिशिएंसी के होते हैं और ये पुरी दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट्स बेचते हैं ये बहुत ही एक्सपीरियंस कंपनी है इसीलिए इनका सर्विसिंग और प्रोडक्ट्स भी सही है।
इसेभी पढ़िए – गांव के घरों के लिए और दुकान के लिए कोनसा सोलर सिस्टम लगवाएं? जाने पूरी जानकारी!