Solar Panel :
आज पूरे देश में सोलर एनर्जी (Solar Energy) का मार्केट काफी बढ़ गया है। ऐसे में किसी भी कस्टमर के लिए सोलर सिस्टम (Solar System) और उसके अलग-अलग पार्ट्स के बारे में जानना जरूरी है।
आजके इस आर्टिकल में हम आपको सोलर पैनल से जुडी सभी जानकारी देने वाले है, और यह भी बताने वाले है की आपको किस कंपनी का सोलर पैनल लगवाना होगा, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
सोलर सिस्टम क्या होता है? (What is a Solar System)
बता दें कि सोलर सिस्टम (Solar System) एक ऐसा सिस्टम होता है, जो धूप से एनर्जी को ऑब्जर्व कर उसे इलेक्ट्रिक एनर्जी (Electric Energy) में बदल देता है। इस बिजली का इस्तेमाल आप अपने घर के सभी कामों में ला सकते हैं, जैसे कि पानी का मोटर चलाना, एसी चलाना, पंखा चलाना, मोबाइल चार्ज करना, आदि।
कि एक सोलर सिस्टम में सोलर पैनल (Solar Panel), सोलर बैटरी (Solar Battery), सोलर इंवर्टर (Solar Inverter) और पैनल स्टैंड (Panel Stand) जैसे कई पार्ट्स होते हैं।
सोलर पैनल का प्रकार
सोलर पैनल में आपको तीन तरह के सोलर पैनल देखने को मिल जाते है। जिसमे सबसे पहला है पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, बाइफेशियल सोलर पैनल। इन्ही मेसे आप कोई भी सोलर पैनल लगवा सकते है।
भारत के टॉप सोलर ब्रांड
Tata Power Solar– टाटा के सोलर पैनल की दक्षता 18% से 22% तक होती है। यह भारत की एक बड़ी सोलर विनिर्माता कंपनी है। इसके सोलर पैनल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।
Adani Solar– अदानी सोलर के सोलर पैनल की दक्षता अधिक होती है। इनके सोलर पैनल का प्रयोग कर आप एक अच्छा एवं मजबूत सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं।
Luminous– पावर एवं सोलर उपकरणों का निर्माण करने वाली Luminous एक प्रसिद्ध कंपनी है। इनके द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है।
इसेभी पढ़िए – TATA कंपनी के Solar Panel कितने तरह के है और क्या है सभी की कीमत जाने!