Solar Panel Pump : खेती के लिए सोलर पैनल लगाने में कितना खर्च आएगा, जाने सभी जानकारी!

Solar Panel Pump :

अब समय के साथ में मनुष्य प्रकृति के साथ कंधे से कंधा मिलकर चल रहा है जैसे सूर्य के प्रकाश से आज हम सोलर पैनल सिस्टम की मदद से घर बैठे इलेक्ट्रिसिटी बना सकते हैं।

हमें बड़े-बड़े बंद कोयला इनकी जरूर नहीं है हम अपने जरूर की इलेक्ट्रिसिटी घर पर सोलर पैनल सिस्टम की सहायता से तैयार कर सकते जिससे हम टीवी फ्रिज ऐसी कलर बल्ब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

और किसान भाई खेतों में सिंचाई भी कर सकता है सोलर पैनल सिस्टम किसान भाइयों के लिए किस तरह से उपयोगी सोलर पैनल सिस्टम लगाने हमारी कितनी लागत आई है और यह किस तरह से कम करता है जानेंगे इस आर्टिकल के माध्यम से तो इसलिए इसे शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।

सोलर पैनल सिस्टम किस तरह से कम करता है

आपको बता देकि 1000 वोट मिल कर 1 किलोवाट बना सोलर पैनल बनता है। ये सोलर प्लेट सिलिकॉन की बनी होती है जिसमें P और N इलेक्ट्रॉन होते है। P से पॉजिटिव इलेक्ट्रॉन और N नेगेटिव इलेक्ट्रॉन

जब सूर्य का प्रकाश इन पत्तियां से टकराता है तो सूर्य के प्रकाश में मौजूद छोटे-छोटे कान जिन्हें फोटोन कहते हैं उनके कार्य पॉजिटिव इलेक्ट्रॉन नेगेटिव की और तेजी से घूमने लगता है

जी तरह से इलेक्ट्रिसिटी बंटी है यहां इलेक्ट्रिसिटी वायर के जारी को कंट्रोल पैनल तक आपने कंट्रोल पैनल से जब हम मोटर को चालू करते हैं सो यहां मोटर में जाति है और हमें हमारे वाटर सोर्स से पानी देखने को मिलता है।

सोलर पैनल सिस्टम लगाने हमारा इतना खर्च आता है

ज्यादातर किसान भाइयों के लिए सोलर पैनल का उपयोग सिंचाई के लिए होता है 3hp की मोटर के लिए हमें 3kw के सोलर पैनल की जरूर पड़ती है 5hp की मोटर के लिए हम 5kw के सोलर पैनल की जरूर पड़ती है 7hp के पंप के लिए हमें 7 किलो और के सोलर पैनल की जरूर पड़ती है।

कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना होगा

तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की आपके खेती में कितने HP की मोटर लगी हुई है, आप इस हिसाब से सोलर पैनल लगवा सकते है हम आपको 3kw सोलर सिस्टम की कीमत बताते है।

सोलर पैनल की कीमत ₹32 प्रति वाट से ₹78 प्रति वाट तक होती है। अगर आप अधिक वाट वाला पैनल खरीदते हैं, तो आपको इसे कम दर पर प्राप्त करने का लाभ होता है।

कम वाट वाले पैनल की कीमत अधिक होती है, लेकिन अधिक वाट वाले पैनल आपके लिए अधिक उत्पादक हो सकते हैं। इसी के आधार पर, 3KW सोलर पैनल की कीमत करीब ₹96000 होती है।

इसेभी पढ़िए – सोलर पैनल सब्सिडी लेने का आसान तरीका, अभी जानें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
5kw Solar System की कीमत और Subsidy की पूरी जानकारी! Loom Solar के 3kW सोलर सिस्टम की कीमत कितनी है? Smarten 4kw Solar System लगाने में कितना खर्चा होता है? सबसे Best Solar panel कोनसी कंपनी की है ? इन बैंको से आप ले सकते Solar System को लगवाने के लिए लोन