ये है इंडिया का सबसे सस्ता 4kw Solar System पैक, इसे लगवाकर बचा सकते है अपने पैसे!

4kw Solar System

ज्यादातर घरों में 3 किलो वॉट या 5 किलो वॉट तक के सोलर सिस्टम लगवाएं जाते है। यदि आप प्रतिदिन सिर्फ 20 यूनिट्स बिजली की खपत करते है तो आप 4 किलो वॉट सोलर सिस्टम लगवा सकते है।

आपको बता देकि 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा वैसे तो काफी ज्यादा हो जाता है। क्योंकि 4 किलो वॉट के सोलर सिस्टम के लिए आपको 5 केवीए लोड कैपेसिटी वाला इनवर्टर की जरुरत होती है,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

और उसपर आपको चार बैटरी लगानी पड़ती है, इससे आपको खर्च बढ़ जाता है। तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको इंडिया का सबसे सस्ता 4kw सोलर सिस्टम पैक के बारेमे बताने वाले है।

तो आपको 4 किलोवॉट का सबसे सस्ता सोलर सिस्टम लगाने के लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि कौन से सोलर पैनल आपको चुनना है, कौन से इनवर्टर और बैटरी लेनी है ताकि आप काम से कम कीमत में 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगा पाए।

तो सबसे पहले हम बात करेंगे सोलर पैनल के बारे में की कौन-कौन से सोलर पैनल मार्केट में मिल रहे हैं और उनकी कीमत क्या है।

सबसे सस्ते Polycrystalline सोलर पैनल

आपको बता देकि यह सबसे पुरानी टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल है। जिनकी एफिशिएंसी भी कम होती है। इसीलिए यह आपको मार्केट में काफी कम कीमत पर मिल जाता है।

पॉली पैनल की कीमत की बात करे तो यह आपको लगभग ₹25 प्रति वॉट से लेकर 30 रुपए प्रति वॉट में मिल जाते हैं। आप किसी अच्छी ब्रांड का भी सोलर पैनल लेंगे तो आपको लगभग 112000 में 4 किलो वाट के सोलर पैनल मिल जाएंगे।

आप 4 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगवाते है तो आपको 12 polycrystalline सोलर पैनल खरीदने होंगे। यदि आपके पास कम जगह है तो आपको सिर्फ आठ सोलर पैनल से ही 4 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार करना होगा। जोकि मोनो perc टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल होगा।

मोनो Perc टेक्नोलॉजी में आपको 500 वॉट तक का सोलर पैनल भी मिल जाता है। जिससे कि आप कम जगह में ही बड़ा सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं। यह आपको लगभग 130000 रुपए में मिलेंगे।

5kva सोलर Inverter

4 किलो वॉट का सोलर सिस्टम के लिए 5 केवीए का इनवर्टर इस्तेमाल करना होगा। जिस पर चार बैटरी लगानी पड़ती है। आप PWM टेक्नोलॉजी इनवर्टर खरीद सकते है।

जिस पर आप 4 किलो वॉट तक का लोड चला सकते हैं, और चाहे तो आप उसपर 5 किलो वॉट तक के सोलर पैनल लगवा सकते है। यह इनवर्टर आपको मार्केट में लगभग 45000 रुपए में मिल जाएगा।

सस्ती बॉटरी

मार्केट में आपको कई अलग-अलग टेक्नोलॉजी की बैटरी देखने को मिलती है। जिनकी कीमत भी अलग-अलग होती है। लेकिन सबसे सस्ती बैटरी की बात करें तो लेड एसिड बैटरी ही मार्केट में सबसे सस्ती मिलती है।

100ah की बैटरी आपको लगभग ₹10000 में मिल जाएगी और 150ah की बैटरी आपको लगभग 14000 रुपए में मिल जाएगी 200ah की बैटरी आपको लगभग 17000 रुपए में मिल जाएगी।

Total Cost

  • Inverter PWM – Rs.45,000
  • 4 X 100Ah Solar Battery – Rs.40000
  • 4Kw Poly Solar Panel – Rs.112,000
  • Extra -Rs.25,000
  • Total – Rs.222,000

इसेभी पढ़िए – 10Kw Solar Panel लगाने में कितना खर्चा आएगा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
भारत की टॉप 5 Solar Water Heater कंपनी ! Solar Panel कितने साल तक चलता है? 2kW On-Grid Solar System लगवाने का टोटल खर्चा ! 13Kw एडवांस टेक्नोलॉजी Solar Panel लगाने का खर्चा! Exide 4kw Solar Panel लगवाने का टोटल खर्च !