इस आसान तरीके को अपनाकर लगवाएं Tata 2 Kilowatt Solar System!

Tata 2 Kilowatt Solar System

जैसे जैसे बिजली के बिलो में बढ़ोतरी हो रही है वैसे वैसे सोलर पैनल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई है।

इसी योजना का लाभ देश के 1 करोड़ परिवारों को सोलर सिस्टम पर सब्सिडी एवं 300 यूनिट फ्री बिजली देगी। यदि आप अपने घरो पर सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आपको बता देकि टाटा 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम सही रहेगा, आजके इस आर्टिकल में हम आपको टाटा 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाने की कीमत पर जानकारी देंगे।

How much electricity does a Tata 2 kilowatt solar system generate?

यदि आपके घर का प्रतिदिन बिजली लोड 10 यूनिट हो तो आपके लिए 2kw Solar System सबसे उपर्युक्त रहने वाला है। इस क्षमता के सोलर सिस्टम से आपको हर दिन 8 से 10 यूनिट तक बिजली प्राप्त हो जाएगी।

सोलर सिस्टम का मूल्य

एक टाटा 2 kW सोलर सिस्टम का मूल्य इसमें इस्तेमाल हो रहे उपकरणों की कीमत के ऊपर होती है। इस क्षमता के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी, ACDB/DCDB, वायर एवं काफी छोटे उपकरण लगते है।

यह सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने में न्यूनतम 200 वर्ग मीटर स्थान चाहिए होगा। सोलर सिस्टम ग्रिड टाई सोलर सिस्टम अथवा ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम कहते है और यह सिस्टम आवासीय एवं व्यवसायिक जगह लगाए जा सकेंगे।

Tata 2 Kilowatt Solar System Cost

एक Tata 2kw के Off Grid System को लगाने में कुल खर्चा 1.50 लाख रुपए का होगा तो एक ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (Ongrid Solar System) का खर्च 1.20 लाख रुपए होगा।

इस क्षमता के सिस्टम के मामले में कंपनी 2kw Solar Panel का निर्माण करती है। आपने 330W के Solar Panel को इस्तेमाल करना है जोकि 70 हजार रुपए में आ जाते है।

tata company अपने Solar System में 25 वर्षो की वारंटी भी देती है एवं 80 फीसदी एनर्जी पैदा करने की क्षमता के दावे करते है। कंपनी काफी तरीके के सोलर पैनलों का निर्माण कर रही है जिनमे Polycrystalline and monocrystalline type panels आते है।

टाटा 2 kW सोलर सिस्टम लगाने का कुल खर्च

  • सोलर पैनल (330w x 7) (70 हजार रुपए)
  • टाटा हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर (30 हजार रुपए)
  • 2 x 150Ah सोलर बैटरी (30 हजार रुपए)
  • माउंटिंग और इंस्टालेशन कॉस्ट (20 हजार रुपए)
  • टोटल कॉस्ट (1.5 लाख रुपए)

इसेभी पढ़िए – केवल 13000 में लगवाएं 1kw Solar Panel, तुरंत करें अप्लाई!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं? अब लगवाए घर में Havells 2kw का Solar System