Jio 2kw Solar System :
जैसे की आप सभी जानते ही है की मार्किट में कई प्रकार के Solar Panel देखने को मिलते है, तो आज हम बात करेंगे Jio कंपनी के सोलर पैनल के बारेमे तो चलिए जानते है।
2 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत की बात करें तो यह सोलर पैनल जिसमें 250 वॉट से लेकर 350 वाट की क्षमता, सोलर पैनल की संख्या 8 और 350 वॉट वाली 6 पैनल,
सोलर इनवर्टर 3 Kilowatt का और सोलर बैटरी 150 ah की दो बैटरी, डीसी केबल 20 मीटर और अल्टरनेटिव केबल 20 मीटर इसके साथ ही 200 वर्ग मीटर की जगह की आवश्यकता पड़ने वाली है और इसका कुल खर्च मिलकर 120000 रुपए का बनता है।
Jio 2 kW Solar Plant Price
जिओ के Ongird solar system को लगवाने पर आपको कई प्रकार के फायदे मिलते हैं जहां पर इसके खर्चे में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है सरकार की ओर से आपको इसमें सब्सिडी की राशि मिलती है
यदि आप अपने घर पर जिओ का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हो तो इसमें सोलर इनवर्टर और सोलर पैनल दोनों का प्रयोग किया जाता है
Jio 2kw Solar Plant Subsidy
वही इसकी सब्सिडी की बात करें तो 1 kilo watt से लेकर 3 Kilowatt Solar System पर पूरे ₹15000 की सब्सिडी दी जा रही है और 4 किलो वाट से लेकर 10 किलोवाट की सोलर सिस्टम पर 7940 प्रति किलो वाट के अनुसार सब्सिडी मिलती है।
इसेभी पढ़िए – अब आप भी लगवा सकते हैं सबसे सस्ता 1kW Off Grid Solar System!