Holi Offers :
जैसे की सभी जनतेहि है की सोलर पैनल लगवाने से बिजली बिल से छुटकारा मिल जाता है, आज हम आपको Havells India Ltd.के सोलर पैनल के बारेमे बताने वाले है, Havells यह एक एक प्रसिद्ध कंपनी है।
कंपनी के द्वारा सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर, सोलर बैटरी का निर्माण किये जाते है। Havells 4 Kw Solar panel सिस्टम से संबंधित जानकारी इस लेख से आप जान सकते है।
यदि आपके घर में प्रति दिन 16 यूनिट से 20 यूनिट बिजली की खपत है, तो आपको Havells 4kw Solar System लगवाना होगा, होने वाले कुल खर्च की जानकारी आप इस लेख से प्रात कर सकते है।
Havells 4 Kw Solar panel लगाने का खर्चा
अधिक जानकारी के लिए आप हैवेल्स की आधिकारिक वेबसाइट में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। online shopping portal से यदि आप यह उपकरण खरीदते हैं तो आपको अतिरिक्त छूट भी प्राप्त होती है।
भारत Havells 4kw सोलर सिस्टम
Havells द्वारा दो प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है, Polycrystalline Solar Panel एवं Mono PERC Solar Panel। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल नीले रंग के सोलर पैनल होते हैं, इनकी कीमत कम होती है,
जबकि मोनो पर्क सोलर पैनल काले रंग के पैनल होते हैं। इनकी दक्षता उच्च होती है। एवं इनकी कीमत Polycrystalline Solar Panel से अधिक होती है।
Havells 4 Kw Solar panel की कीमत
- Havells के 4 किलोवाट के Polycrystalline सोलर पैनल की कीमत लगभग 1,35,000 रुपये तक है।
- Havells के 4 किलोवाट के Mono PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग 1,50,000 रुपये तक है।
Havells 4 kw सोलर इन्वर्टर की कीमत
Havells 4kw सोलर सिस्टम के लिए Havells 5KVA/48V सोलर इंवर्टर का प्रयोग किया जाता है। इस पर 4 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर की लगभग कीमत 75,000 रुपये तक है।
Havells 4 kw सोलर बैटरी की कीमत
तो आप ऐसे में 150 Ah या 200 Ah की बैटरी को अपने सोलर सिस्टम में जोड़ सकते हैं। एवं सामान्य बैकअप के लिए आप 100 Ah की बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं।
- 100 Ah की हैवेल्स सोलर बैटरी की कीमत लगभग 10,000 रुपये है।
- 150 Ah की हैवेल्स सोलर बैटरी की कीमत लगभग 15,000 रुपये है।
- 200 Ah की हैवेल्स सोलर बैटरी की कीमत लगभग 20,000 रुपये है।
इसेभी पढ़िए – सिर्फ इतने रुपये में मिल रही है सोलर से चलने वाली Solar AC, जाने कीमत और फीचर्स!