HDFC Bank Solar Loan :
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आज हर कोई सोलर पैनल लगाना चाहता है ताकि उनके घर का बिजली बिल से छुटकारा पा सके। ऐसे में कई सारी सरकारी एवं प्राइवेट बैंक भी सोलर दे रही है।
ताकि जिनके पास पैसों का इंतजाम ना हो वह सोलर लोन लेकर भी आसान किस्तों के जरिए छत पर सोलर पैनल लगा सकें। कुछ इसी प्रकार HDFC बैंक द्वारा भी 40 लाख रुपए का सोलर लोन दिया जा रहा है।
यदि आपका बैंक खाता भी एचडीएफसी बैंक में है और आप सोलर पैनल हेतु लोन उठाना चाहते है तो हम आपको एचडीएफसी सोलर लोन की पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले है।
HDFC Bank – पीएम सूर्य घर योजना हेतु उठाएं 40 लाख का लोन
दूसरी बैंको की तरह ही एचडीएफसी बैंक ने भी घर की छत पर Solar Panel लगाने वाले लोगो को Solar Loan देने की जानकारी आधिकारिक पोर्टल के जरिए सामने निकलकर आई है।
जिसमे यह बताया गया है की बैंक की ओर से यदि लाभार्थी पात्रता को फॉलो करता होगा तो उन्हें 40 लाख रुपए Solar Panel लगाने के लिए दिया जाएगा। जिसका पुनः भरण करने के लिए बैंक की ओर से 5 वर्षो का समय भी दिया जाएगा।
HDFC Bank का यह सोलर लोन वाला प्लान जिस प्रकार से आप पर्सनल लोन लेते है उसी प्रकार काम करेगा। किंतु ध्यान में रहे की इस लोन का इस्तेमाल आप तभी ही कर पाएंगे जब आप Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए पात्र होंगे
कितना है ब्याज दर?
यदि आप HDFC Bank Solar Loan लेना चाहते है तो आपको यह बता देते है की बैंक की ओर से 11% से लेकर 12.50% प्रति वर्ष ब्याज दर वसूला जाएगा। जिसे आपको मैक्सिमम 5 वर्षो में भुगतान करना होता है।
एचडीएफसी सोलर लोन के लिए कैसे करें अप्लाई?
फिलहाल तो बैंक द्वारा सोलर लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की कोई भी प्रक्रिया जारी नहीं की है। इसलिए आपको एचडीएफसी बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर ही आवेदन करना होगा।
इसके लिए आपको ब्रांच के किसी अधिकारी से सोलर लोन लेने की जानकारी देनी होगी इसके बाद वह अधिकारी द्वारा आपकी पात्रता एवं अन्य जानकारी चेक करेंगे जिसके बाद आपको लोन लेने की पूरी प्रोसेस फॉलो करके सोलर लोन दिया जाएगा।
इसेभी पढ़िए – अब सबका बिजली बिल आएगा जीरो, जाने क्या है सरकार का नया प्लान!