ऐसे कर सकते है आप अपने घर के लिए Best Solar Panel का चुनाव!

Best Solar Panel

आज के समय में हर कोई बिजली कटौती या फिर बिजली के भारी भरकम बिल को लेकर परेशान है। इसी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए लोग अपने घरो पर सोलर पैनल लगवा रहे है।

पर आज भी ऐसे कई लोग है जीने सोलर पैनल की जानकारी नहीं है, तो आज हम आपको बताने वाले है की यदि आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे है तो आपको कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपनी बिजली की जरूरतों को ठीक से समझें (Assess Your Energy Needs)

तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की आप हर दिन की बिजली खपत करते हो। अपने घर में लोड कैलकुलेशन को जानने के लिए आप अपने घर के

सारे फ्रिज, मोटर, कूलर, इंडक्शन, लाइट, पंखा जैसे सभी लोड को ऑन कर दें और Clamp Meter के जरिए यह पता लगा लें कि आपके घर में कितने एम्पीयर बिजली की खपत हो रही है।

तय करें आपको किस प्रकार का सोलर पैनल चाहिए (Types of Solar Panel)

आपको बता देकि सोलर पैनल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिससे मार्किट में कई तरह की सोलर कंपनी भी आ गई है। आज मार्केट में कई प्रकार के सोलर पैनल (Solar Panel) उपलब्ध हैं,

  • बाई फेसियल सोलर पैनल (Bifacial Solar Panel)
  • टॉप कॉन सोलर पैनल (TopCon Solar Panel)
  • मोनो पर्क सोलर पैनल (Mono PERC Solar Panel)

डीसीआर सोलर पैनल (DCR Solar Panel यानी DCR Domestic Content Requirement Solar Panels – ये फोटोवॉल्टिक मॉड्यूल होते हैं और इसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं में किया जाता है।)

बता दें कि आज बाई फेसियल सोलर पैनल (Bifacial Solar Panel) सबसे अत्याधुनिक सोलर पैनल है। क्योंकि, यह पैनल आपको दोनों साइड से बिजली बना कर देता है। इस वजह से आपको कम ही स्पेस में ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी मिल जाती है।

वारंटी और सर्टिफिकेशन पर रखें ध्यान

यदि आप कोई सोलर पैनल खरीद रहे हैं, तो इसकी वारंटी का ध्यान जरूर रखें। आज के समय में किसी भी अच्छे ब्रांड के सोलर पैनल पर कम से कम 25 साल की वारंटी आराम से मिलती है।

मल्टीपल कोट्स की तलाश करें

यदि आप सोलर पैनल खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इसके लिए आप कई दुकानों में जाएं और सोलर प्रोडक्ट्स को देखें और रेट की तुलना करें। इससे आपको बेहतर रेट पर अच्छा प्रोडक्ट मिल जाएगा।

भारत सोलर पैनल पर कितना खर्च आता है? (Solar Panel Price in India)

यदि आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (On Grid Solar System) लेते हैं, तो इस पर आपको प्रति किलोवाट 60 से 65 हजार रुपये का खर्च आता है और यहाँ आपको प्रति किलोवाट हर महीने करीब 1000 रुपये बिजली बिल की बचत होती है।

इसेभी पढ़िए – अब सबका बिजली बिल आएगा जीरो, जाने क्या है सरकार का नया प्लान!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
भारत की टॉप 5 Solar Water Heater कंपनी ! Solar Panel कितने साल तक चलता है? 2kW On-Grid Solar System लगवाने का टोटल खर्चा ! 13Kw एडवांस टेक्नोलॉजी Solar Panel लगाने का खर्चा! Exide 4kw Solar Panel लगवाने का टोटल खर्च !