Solar Share Company : इस कंपनी को मिले सोलर एनर्जी के 2 बड़े ऑर्डर, शेयर पर टूटे निवेशक, जाने पूरी जानकारी!

Solar Share Company :

आपको बता देकि हालही में एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Limited) को सोलर प्रोजेक्ट (solar project) के दो बड़े ऑर्डर मिले हैं। जिससे इस कंपनी के share stock में तेजी देखने को मिली है।

इसके शेयर पर निवेशक टूट पड़े है, इस वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कंपनी के शेयर 4 फीसदी तक चढ़ गए। डिंग के दौरान शेयर की कीमत 1264 रुपये तक पहुंच गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑर्डर की डिटेल

Gensol Engineering Limited को राजस्थान और महाराष्ट्र में 337 करोड़ रुपये की दो नए solar project के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी का कहना है की ऑर्डर में डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और कमीशनिंग सेवाएं शामिल हैं।

Gensol Engineering ने कहा-पहला ऑर्डर राजस्थान में 250 मेगावाट/350 मेगावाट आईएसटीएस (अंतरराज्यीय पारेषण प्रणाली) सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए है, जबकि दूसरा ऑडर परियोजना महाराष्ट्र में 50 मेगावाट/72.5 मेगावाट सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट (solar energy project) के लिए है। इसकी कुल लागत 337.70 करोड़ रुपये है।

क्या कहा कंपनी के सीईओ ने

Gensol Engineering Limited (ईपीसी बिजनेस) के सीईओ अली इमरान नकवी ने कहा- यह ऑर्डर हमारी परियोजना को बढ़ाने के पैमाने में एक बड़े विस्तार का संकेत देता है।

राजस्थान और महाराष्ट्र में ये ईपीसी परियोजनाएं हमारी बढ़ती क्षमताओं और प्रमुख उच्च विकास क्षेत्रों में प्रवेश करने के रणनीतिक इरादे को दिखाती है।

शेयर का हाल

सोमवार को Gensol Engineering Limited Ke Share 1217.25 रुपये की पिछली क्लोजिंग से 4 फीसदी चढ़कर 1264 रुपये पर पहुंच गए।

बीते 20 फरवरी को शेयर ने 1,377 रुपये के हाई को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। 14 मार्च 2023 को शेयर 265.42 रुपये पर था, जो 52 हफ्ते का लो है।

  • किसी भी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपनी खुदकी रिसर्च जरूर कर ले।

इसेभी पढ़िए – 3kw से 10kw सोलर पैनल लगाने पर मिलेगी 80% सबसिडी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
1KW Solar System लगाने का खर्चा कितना होता है? UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं?