Solar Rooftop Yojana Apply Online : दूसरे टप्पे की शुरुवात, जल्द लगवाएं फ्री में सोलर पैनल!

Solar Rooftop Yojana Apply Online :

Solar Rooftop Yojana के बारे में आप सुन ही रहे होंगे और कई आर्टिकल भी पढ़ रहे होंगे और यह योजना क्या है तो आपको पता होगा की इस योजना के तहत फ्री में छत पर आप सोलर पैनल लगवा जाते हैं

यदि आपको इस योजना के लिए आवेदन करना है तो आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना है, इसमें इस योजना से जुडी सभी जानकारी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोलर पैनल योजना यह है सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा शुरू की गई है योजना सही है या नहीं है इस बारे में भी आपको बताएंगे भारत सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा Solar Rooftop Yojana शुरू की गई है।

Free Solar Panel Apply Process

आपको यह योजना के लिए आवेदन करना है तो इस सेंट्रल गवर्नमेंट की है वेबसाइट है सोलर रूफटॉप डॉट gov.in इस पर आपको जाना है। यह वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको

इस वेब साइट पर आपको कई लिंक देखने को मिल जाएगी। तो आपको क्या करना की आप जिस भी स्टेस्ट में रहते है उसी स्टेट के लिंक पर क्लिक करना है। जिससे आप अप्लाई कर सकते है।

जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो नया पेज आपके सामने खुल जायेगा। तो यह आपको अप्लाई और लॉगिन का लिंक मिलता है आपको अपनी स्टेट की वेबसाइट पर इसी तरह अप्लाई का लिंक मिलेगा तो यहां हम अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर देना है।

सबसे पहले आपको क्या करना है Click on new user registration करना है यूजर Click on registration करेंगे तो आप इस योजना के लिए जो है एक यूजर आईडी बना लेंगे और यहां साथ-साथ आपकी कैटेगिरी भी आपको बताएगा कि आपकी कौन सी कैटेगिरी है।

और यहां से अपने वह कैटेगिरी सेलेक्ट कर लेंगे है जैसे कमर्शियल एंड डॉमेस्टिक है इंडस्ट्री है या फिर गवर्नमेंट का है यह सोशल सेक्टर है तो यह सारी कैटेगिरी दे रखी हैं।

उसके बाद हमे यहां रजिस्टर नंबर पर क्लिक कर लेना है क्लिक करने के बाद आगे का जो प्रोसेस है इस तरह से है कुछ यहां पर बेसिक इनफार्मेशन हमें देनी होती है

जैसे कि यह हमारा नाम लास्ट ने मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पासवर्ड वगेरह में देना है। और उसके बाद सेव कर लेना है।

उसके बाद आपने रजिस्टर्ड यूजर पर अपने जहां पर लिखा है यहां पर आपने वही ईमेल ID और उसके बाद पासवर्ड डालना है लॉगिन कर देना है लॉग इन करने के बाद’

आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको आठ स्टेप में यह जो फॉर्म है यह पूरा होता है कि यहां आपने यह अ फॉर्म भरना है। click on application करना है और Apply for Solar Rooftop पर आपने क्लिक कर लेना है।

दो ऑप्शन आते हैं Form 1 Subsidy Ke Sath Apply & विदाउट सब्सिडी तो आप जैसे कि इस योजना का मैंने पहले बताया था कि फ्री में ऐसे लगाएं तो फ्री में वाला जो ऑप्शन है सब्सिडी के साथ में इसमें आपको सब्सिडी मिलेगी।

अगर आप without subsidy करते हैं तो फिर आपको टोटली अपनी जेब से देना होगा तो फॉर्म से पर आप निकल है अप्लाइड सब्सिडी पर तो अप्लाई भी सब्सिडी पर जब आप क्लिक करते हैं।

आपको क्या देना है डॉक्यूमेंट के तौर पर आपको आईडी प्रूफ देना है आधार कार्ड आपका चल सकते हैं या पीआईडीबी देख सकते हैं

पैन कार्ड आधार वोटर पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस है यह सारी यहां पर जो आईडी है इनमें से कोई एक आप देख सकते हैं।

और लेटेस्ट इलेक्ट्रिसिटी बिल आपको यह प्रोयोग करना है रीसेंट का जो पासपोर्ट साइज़ फोटो ऐप का एक वह आपको देना है आपको जिस बिल्डिंग में आप रहते हैं उसकी

ओर का जो अपना मिशन या फिर जो भी बिल्डिंग के जो डॉक्यूमेंट से आपके नाम पर उसका भी डॉक्युमेंट को अपलोड करना है सिग्नेचर अपलोड करना है

इसेभी पढ़िए – Luminous का सोलर सिस्टम लगाये सिर्फ 16300 में, Luminous solar system for just Rs 16300!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
6kw का Solar System लगाने में कितना खर्च आएगा? Balcony में Solar Panel कैसे लगवाए ? Renewable Energy Sector में आने वाले 5 IPOs कितने kilowatt के Solar System से चल सकता है पूरा घर? खुद से Solar Panel लगवाने में कितना खर्चा आएगा ?