अब Solar Energy से चार्ज हो सकती है Electric Car, होगी पैसे की बचत, जानें कैसे!

Electric Car

जैसे की आप सभी जनतेहि है की भारत समेत दुनिया के कई देशों में इलेक्ट्रिक कार की मांग बेहद ही तेजी से बढ़ रही है. कार निर्माता लगातार इलेक्ट्रिक कारों में शानदार फीचर्स दे रहे हैं.

EV कारों की मांग बढ़ने के साथ ही इन्हें चार्ज करने के विकल्प भी बढ़ रहे हैं. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आप कैसे अपने Electric Car को चार्ज कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक कार को Solar Energy से भी चार्ज किया जा सकता है. इस विकल्प के जरिए लोगों को पैसों की बचत होती है.

रूफटॉप सोलर (Electric Car Charged With Solar Energy)

छत पर लगे सोलर पैनल का इस्तेमाल जिस तरह घर की इलेक्ट्रिक चीजों को पावर देने में किया जाता है. ठीक उसी तरह Electric Car Ki Charging में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है.

Rooftop Solar System, बैटरी स्टोरेज सिस्टम के साथ जुड़ा होता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा बिजली स्टोर किया जा सकता है. और बड़ेही आसानी से Electric Car Ko Charj कर सकते है।

सोलर-पावर्ड पब्लिक चार्जिंग स्टेशन (Electric Car Charged With Solar Energy)

आपकी इलेक्ट्रिक कार को ऑन-रोड चार्जिंग की जरूरत पड़ सकती है. इसके लिए कई charging station जगह-जगह बने होते हैं. इन पब्लिक EV charging station पर भी सोलर पैनल को इंस्टॉल किया जा सकता है.

कार में लगे नेविगेशन सिस्टम की मदद से या किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके charging station का पता लगाया जा सकता है. जिससे आपको सफर करने में तकलीफ न हो।

इसेभी पढ़िए – इस दिवाली बढ़िया ऑफर के साथ लगवाएं 3kW का सोलर सिस्टम!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं? अब लगवाए घर में Havells 2kw का Solar System