Flexible Solar Panel : इस पैनल को जिधर मोड़ो उधर मुड़ जाएगा एक ही पैनल घर का पूरा लोड चलाएगा!

Flexible Solar Panel :

आपको बता देकि आज के समय में बाजार में Flexible Solar Panel यानि मुड़ने वाला सोलर पैनल काफी देखने को मिल रहा है। यह काफी तेजी से बिकने वाले सोलर पानलों मेसे एक है।

और आपको बता देकि आप इसे मोड़ के आसानी से उठाकर कहीं भी ले जा सकता है। तो आजके इस आर्टिकल में हम इसी Flexible Solar Panel के बारेमे बताने वाले है, इसलिए इसे अंत तक पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Flexible Solar Panel (ऊर्जा की क्रांति)

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर कंपनियां कई तरह के टेक्नोलॉजी से बना हुआ सोलर पैनल बाजार में लेकर आती है ताकि लोग नया देखकर उसे खरीद सके और बिजली बना सके।

Flexible Solar Panel क्या है?

फ्लैक्सिबल सोलर पैनल अन्य सोलर पैनल की तुलना में ज्यादा हल्के लचीले एवं मुड़ने योग्य होते हैं इनको बनाते समय पॉलीमर सबस्ट्रेट या पतली धातु के सीट का इस्तेमाल करके बनाया जाता है

बड़ी ही आसानी से एक ही आदमी बड़ा से बड़ा पैनल लेकर एक जगह से दूसरे जगह जा सकता है। ये Mono PERC टेक्नोलॉजी से बना हुआ पैनल होता है और 420 वाट से लेकर 700 वाट तक में आता है।

इसके फायदे क्या है?

ये हल्के होते हैं : Flexible Solar Panel के फायदे ये है कि ये अन्य सोलर पैनलों से काफी हल्के होते हैं जिन्हें एक जगह से दूसरे जगह पर लेकर जाना काफी आसान होता है

ये टिकाऊ होते हैं : पैनल के लचीला होने का फायदा ये होता है कि इसके ऊपर बंदर भी कूद जाए या कोई छोटा बच्चा भी चलने लगे तो भी ये टूटेगा नहीं बल्कि नीचे के तरफ झुक जाएगा लेकिन अन्य पैनल झुकता नहीं है वो टूट जाता है।

बिजली कितना बनाता है?

एक Flexible Solar Panel को जब पूरा धूप मिलता है तो फिर एक चार से 500 वाट का पैनल 45 वोल्ट का बिजली बना सकता है एवं 10 एंपियर करंट का उत्पादन कर सकता है।

कितने वाट का पैनल लेना चाहिए

यानी क्या-क्या उपकरण चल रहे हैं अगर आपके घर में दो पंखा एक टीवी एवं छोटे-मोटे कुछ और उपकरण है तो फिर आप 5 से 600 वाट का Flexible Solar Panel ले सकते हैं

आपके घर में 100 वाट का उपकरण चल रहा है तो फिर आपको 300 वाट का पैनल 100 वाट के उपकरण को 24 घंटा चलाने के लिए लेना चाहिए यानी तीन गुना ज्यादा पैनल लेना होता है।

Flexible Solar Panel का उपयोग

घरेलू कामों में: Flexible Solar Panel को घरेलू कामों के लिए घर के छत एवं दीवारों पर बहुत ही आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है और बिजली के बिल में कमी लाई जा सकती है।

कीमत क्या है?

Flexible Solar Panel का अनुमानित कीमत इस समय बाजार में 25 से 30 रुपए प्रति वाट चल रहा है इसका ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों में ही अलग-अलग कीमत हो सकते हैं

इसेभी पढ़िए – Solar Pump के लिए क्या है जरुरी डाक्युमेंस? जाने पूरी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
4kw Solar System लगवाने में कितना खर्चा आएगा? 6kW Solar system कितना लोड उठा सकते हैं? 3kw Solar System पर Subsidy कितना मिलता है! कम दाम में लगवाए 6kw का Solar Panel ! 15Kw Solar Panel लगाने का खर्चा!