Budget Picks Top Shares :
जो भी लोग शेयर मार्किट में रूचि रखते है उन्हें बजट के बारेमे पता ही होगा। पर ऐसे भी कई लोग है जिनको बजट की डेट पता नहीं है तो आपको बता देकि 23 जुलाई को दूसरा बजट पेश होने वाला है।
इस बजट में गिने चुने कुछ ही कारोबारी सत्र बचे हैं। यह बजट एक समय के लिए अच्छा भी हो सकता है और भूरा भी। तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको बजट से पहले और बजट के बाद होने वाले शायरों में होने वाली हलचल के बारेमे बताने वाले है।
इसमें एक्सपर्ट्स की पसंदीदा कुछ ऐसी थीम और शेयर बताए जाएंगे जो बजट तक या उसके बाद आपके मोटा मुनाफा करा सकते हैं। इसलिए उसे अंत तक पढ़े।
Tata Power Share
आज के समय में टाटा पावर चर्चे में है। इस टाटा पावर के स्टॉक (Tata Power stocks) में बजट तक और उसके बाद भी अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। राय है कि Tata Power Share 439 के आसपास है।
इस स्टॉक में 425 रुपए से स्टॉप लॉस (stop loss) के साथ 455 रुपए के पहले और 470 रुपए के बड़े टारगेट के लिए आप इसे खरीद सकते है। अपने सुच भुज से ख़रीदे।
Tata Power का चाल पर नजर डालें तो आज ये शेयर एनएसई (Share NSE) पर 1.60 रुपए यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 437.35 रुपए पर बंद हुआ है।
आज का इसका दिन का आई 442 रुपए और दिन का लो 426.85 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई (week high) 464.20 रुपए और 52 वीक लो 216.75 रुपए है। इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में 0.81 फीसदी तेजी दिखाई है।
वहीं, 1 साल में इसने 94.38 फीसदी रिटर्न (94.38% Return) दिया है। जबति 3 साल में इस शेयर में 252 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। यानि आने वाले समय में यह शेयर अच्छा खासा रिटर्न दे सकता है।
NAVIN FLUORINE INTERNATIONAL LIMITED
दूसरे शेयर की बात करे तो NAVIN FLUORINE INTERNATIONAL LIMITED इस्पर्ट का कहना है की इस Stocks में 4200 रुपए के लक्ष्य के लिए आप खरीद सकते है।
स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो आज ये शेयर एनएसई पर 17.30 रुपए यानी 0.47 फीसदी की तेजी लेकर 3674.55 रुपए पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का हाई 3,720 रुपए और दिन का लो 3,609 रुपए है।
वहीं, इसका 52 वीक हाई 4,724.25 रुपए और 52 वीक लो 2,875.95 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 231,028 और मार्केट कैप 18,218 करोड़ रुपए रहा।
इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में 1.39 फीसदी, 1 महीने में करीब 7 फीसदी और 3 महीने में 13.21 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल में इसने 17.66 फीसदी और तीन साल में 5.24 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।
इसेभी पढ़िए – आज ही खरीद ले यह सोलर एनर्जी के टॉप 5 शेयर, देंगे सबसे ज्यादा रिटर्न!