Bifacial Solar Panel
जैसे की सभी को पता ही है की सोलर पैनल का इस्तेमाल करके आज हर कोई बिजली बना रहा है। ज्यादातर मार्किट में आपको पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल देखने को मिल जाते है।
क्यूंकि इन पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल ज्यादा एफिसिएंसी होती है। और यह थोड़े महंगे भी होते है। एफिसिएंसी ज्यादा होने के वजह से इन सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाता है।
वहीँ दूसरी ओर polycrystalline panel ज्यादा किफायती होते हैं हैं और कम कीमत पर सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाले पैनलों में से एक हैं। लेकिन अब इससे भी एडवांस टेक्नोलॉजी अवेलेबल है जिसे आप किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं।
तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको सबसे एडवांस बाइफेसियल सोलर पैनल टेक्नोलॉजी के बारे में बताने वाले है की कैसे आप इन्हें सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं।
आज के समय में Bifacial Solar Panel Ki Kimat काफी ज्यादा होती है लेकिन बढ़ती Advancement Technology के कारण सोलर पैनलों की कीमत में भी काफी डिक्लाइन आया है।
बाइफेसियल सोलर पैनल मात्र ₹25/ वाट पर
वारी भारत की लीडिंग सोलर कंपनियों में से एक जानी मानी कंपनी है। इस कंपनी के बाइफेसियल सोलर पैनल अमेज़न पर सिर्फ़ ₹25/ वाट पर आपको ऑनलाइन मिल जाते है। आप अपनी ज़रूरतों के हिसाब से कई वारी सोलर पैनल में से चुन सकते हैं।
अगर आप ज़्यादा किफ़ायती ऑप्शन लेना चाहते हैं तो आप 1kW सोलर पैनल सिस्टम लगा कर मुफ्त बिजली जनरेट कर सकते हैं। आप दो 520W वारी सोलर पैनल को ₹24,000 में खरीद सकते हैं जो ₹24/ वाट हो जाता है।
सोलर पैनल की स्पेसिफिकेशन और कीमत
यह सोलर पैनल 27.5kg के वेट के साथ आते हैं और IP6 रेटेड और वैठेरप्रूफ PPO जैसे फीचर्स ऑफर करते हैं। साथ ही यह पैनल PID-फ्री और UV-रेसिस्टेंट इन्सेप्सुलेशन के साथ आते हैं
अगर कीमत की बात करें तो यह Waaree कंपनी के 535 वाट के दो सोलर पैनल ₹25,399 की कीमत पर अवेलेबल हैं जो एक 1KW सोलर सिस्टम के लिए सूटेबल है।
इसके अलावा आप कंपनी का 550 वाट के दो सोलर पैनल ₹25,999 की कीमत पर अवेलेबल हैं जिससे इन पैनल की कीमत ₹25/ वाट तक हो जाती है।
इसेभी पढ़िए – सिर्फ 1.8 लाख में लगाएं 4kw Solar System, साल में बचेंगे 50,000, 80,000!