Bifacial Solar Panel
आपको बता देकि आज के समय में Solar Panel के नाम पर लोगों को गुमराह करके और बड़े बड़े वादे करके काफी ज्यादा लूटा जा रहा है, यदि आप इसकी शिकायत कंपनी में करते है तो,
आप बोलते है की Solar Panel बराबर काम नहीं कर रहा है तो कंपनी के द्वारा ऐसे सवाल किए जाते हैं जिससे व्यक्ति खुद कंफ्यूजन में आ जाता है, कि क्या ऐसा सच में है,
जैसे कि जो फर्स्ट कंपनी के द्वारा चीज बोली जाती है कि आपको कैसे पता कि Solar Panel की बैक साइड काम कर रही है या फिर नहीं कर रही है।
क्या आपने वाइट कोटिंग करवा राखी है, आपके पास का जो official solar panel का प्रॉपर स्ट्रक्चर है, और इसके अलावा काफी सारे ऐसे से सवाल पूछे जाते हैं जिससे आम जनता की बोलती बंद हो जाती है,
तो आज हम आपको इस आर्टिकल में हम आपको Bifacial Solar Panel की 5 ऐसी बातें बताने वाले है जोकि आपको Bifacial Solar Panel खरीदने से पहले पता होना चाहि, तो कहलिये जानते है क्या है ओ बातें।
इस Bifacial Solar Panel के अंदर ऐसा कोई भी ऑप्शन आपको नहीं मिलता है जिससे आप दोनों साइड की मोनिटरिंग कर सके, यहां पर आपको सिंगल आउटपुट मिलता है जिससे आपको फ्रंट और बैक दोनों का मिक्स में आपको यहां पर आउटपुट मिल रहा होता है।
बाइफेसियल सोलर पैनल क्या होता है Bifacial Solar Panel Kya Hota Hai
आपको नाम से पता चल रहा होगा Bifacial Solar Panel का जो मतलब होता होता है डबल या फिर दो डबल फेशियल या फिर आप इसको समझाएं कि दो फेस वाला दैनिक दो मुखी जो हमारे सोलर पैनल होता है।
Bifacial Solar Panel यह पैनल फ्रंट साइड से यहां पर बिजली बनता है इसके साथ इसके बैक साइड के अंदर सेल लगे हुए होते है, इसके अंदर ऐसे स्पेशल सेल होते हैं जो फ्रंट साइड से भी बिजली बनाएंगे और बैक साइड से भी बिजली बना पाता है।
आज के समय में Scam या फिर धोखाधड़ी करने वाले लोग हर जगह मौजूद है अगर आपको प्रॉपर ज्ञान नहीं है यहां पर पूरा नॉलेज नहीं है तो ऐसे में अगर आप solar panel खरीदते है तो यह आपके लिए यह Solar panel सिर्फ एक डिजाइन का पार्ट बन के रह जाएगा।
सोलर सेल Solar Cell
बात करते हैं सोलर सेल (Solar Cell) के बारे में Bifacial Solar Panel के अंदर जो सेल लगते हैं वह फ्रंट साइड और बैक साइड दोनों में एक ही प्रकार के सेल लगे हुए होता है।
इसमें ऐसा स्कैम किया जाता है वह इस तरीके से किया जाता है कि जो में Normal Solar Panel है उसके अंदर वाइट कलर की ट्यूब शेट कोटा के ट्रांसपेरेंट शीट लगा दी जाती है जिससे पैनल की पोस्टिंग में कितना डिफरेंस नहीं होता है और देखने में ऐसा लगता है कि यह Bifacial Solar Panel है।
चाईना से इंपोर्ट किये जाते है सोलर पैनल Solar panels are imported from China
काफी सारी कंपनी है जो डायरेक्ट China से Solar Panel इंपोर्ट करवाती है, तो आपको Solar Panel पर लोगों तो नहीं देखने को मिलेगा, या फिर जो लोग होगा वह ऊपर की साइड से टेंपरेरी स्टीकर चिपका हुआ होगा,
अब ऐसे पैनल अगर आप खरीदते हैं तो इसमें आपके दिक्कत आ सकती कि अगर चाइना से सोलर पैनल इंपोर्ट बंद (solar panel import stopped) हुआ तो ऐसे केस में क्या हो सकता कि वह कंपनी बंद हो जाएगी और ऐसे में आपको सर्विस के अंदर काफी सारी प्रॉब्लम आएगी।
Company Logo
Beneficial Solar Panel के अंदर जंक्शन बॉक्स junction box और जो टेक्निकल स्टिकर technical stickers होता है यह Solar Cell के ऊपर नहीं होता है तो यह चीज का भी आपको यहां पर ध्यान देना होता है,
क्योंकि अगर वहां पर technical stickers या फिर junction box ऊपर लगा दिया जाएगा तो आपका जो बैक साइड का प्रोडक्शन है वह कम हो जाएगा कि सोलर सेल के ऊपर शैडो आने से वेबसाइट की पूरी स्ट्रिंग उसका Production कम हो जायेगा।
सोलर पैनल खरीदते वक्त आपको टेक्नोलॉजी भी चेक करनी होगी
मार्केट के अंदर आपको Beneficial Solar Panel में 2 technology solar panels देखने को मिलेंगे, एक है mono perc bifacial solar panel और दूसरा है mono perc haf cut bifacial solar panel
इसके अंदर कई तरह के Solar Panel आते हैं यह चीज का भी आपको पता होना चाहिए और जो आपका सही लगे उसका ही सलेक्शन करना चाहिए, या खरीदना चाहिए।
इसेभी पढ़िए –किस्तों पर लगवाएं घर पर पैनल, जाने अप्लाई करने की प्रोसेस!