Best Solar Panels : जानें कौन सा सोलर पैनल है सबसे Best ? देखें कंपनी के नाम, कीमत, फीचर्स!

Best Solar Panels :

जैसा की आप सभी जानते हैं पिछले एक-दो सालों में सोलर पैनल की installation काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप भी बढ़ती बिजली बिल से निजात पाने के लिए घर में सोलर पैनल लगाना चाहते हैं

तो इसके लिए सबसे पहले आपको बेस्ट solar panel चुनना होगा। कौन से कंपनी की सोलर पैनल मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांडिंग है। इस आर्टिकल में इसी मुद्दे पर बात करने वाले हैं कि आखिरकार कौन से कंपनी best solar panel बनाती और और बेचती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best Solar panels in Indian Market

Luminous | लुमिनस सोलर पैनल

यह काफी पुरानी कंपनी है जो सबसे ज्यादा इनवर्टर और बैटरी बनाने का काम करती है। लेकिन अब यह तेजी से बढ़ते सोलर पैनल की डिमांड पर देखते हुए सोलर पैनल बनाने पर भी जोर दे रही है।

Tata Power Solar | टाटा सोलर पैनल

वैसे टाटा कंपनी हर क्षेत्र में अग्रसर है। इसलिए यह कंपनी सोलर पैनल बनाने का भी काम करती है जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह कंपनी अपने सोलर पैनल पर 30 से 35 वर्ष का डायरेक्ट वारंटी देती है।

Solar panel खरदीते समय कुछ ध्यान देने योग्य बातें

  • इसकी कीमत क्या है।
  • यह दूसरों से बेहतर कैसे हैं
  • कितने साल की गारंटी दी जा रही है
  • कौन से सोलर कंपनी के सोलर पैनल को खरीद रहे हैं
  • काम करने की दक्षता कितनी है
  • पावर क्षमता कैसा है
  • तापमान गुणांक कितना

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली के लिए यह से करे अप्लाई

अगर आप अभी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इससे कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको सोलर रोक दो योजना के लिए ऑफिशल वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन और आवेदन करना होगा।

इस ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ से आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

इसेभी पढ़िए – जानें 1 रुपए बिना खर्च किए कैसे उठाएं सूर्य घर योजना का लाभ – पूरी डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
6kw का Solar System लगाने में कितना खर्च आएगा? Balcony में Solar Panel कैसे लगवाए ? Renewable Energy Sector में आने वाले 5 IPOs कितने kilowatt के Solar System से चल सकता है पूरा घर? खुद से Solar Panel लगवाने में कितना खर्चा आएगा ?