Balcony Solar Panel : अब बालकनी में सोलर पैनल लगवाकर बनाये बिजली!

Balcony Solar Panel :

अगर आप बिजली के भारी बिल से परेशान है और हर महीने जेब पर हाई वोल्टेज करंट High Voltage Current का सामना कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है, 10 हजार बहुमंजिला इमारत में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबर है।

flat में रहने वाले लोग भी Balcony solar panel लगाकर बिजली उत्पादन कर सकेंगे और अपने भारी भरकम बिजली बिल (Bijli Bill) से छुटकारा पा सकेंगे,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फ्लैट की बालकनी (Balcony) में लगाने के लिए solar panel आएंगे चीन के बाद भारत में इस प्रकार तेज हो गया है राजस्थान सोलर एसोसिएशन (Rajasthan Solar Association) भी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुछ flats me solar panels लगाने की तैयारी कर रहा है।

इसके लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of Renewable Energy) के अधिकारियों से बात की है अभी कुछ भी बड़ी इमारत की छत पर सोलर पैनल solar panel on roof है लेकिन फ्लैट तक वो नहीं पहुंच पाए है।

प्रदेश में अभी 800 MW क्षमता के ही Roop Top Solar Panel लगे अब आपको बताते हैं की कैसे आप अपने फ्लैट में बिजली उत्पादन कर सकेंगे

1kw Solar Panel से तीन यूनिट (3 Unit) बिजली मिलेगी इसमें आधा से 2 kilowatt क्षमता के पैनल होंगे इसके लिए 18 वर्ग फीट की जगह चाहिए हालांकि छत की अपेक्षा बालकनी से बिजली का उत्पादन 25% तक कम होगा

क्योंकि वहां तक सूरज की पुरी रोशनी नहीं पहुंच पाएगी छत पर 1 kilo watt क्षमता के पैनल से चार यूनिट बिजली मिलती है लेकिन बालकनी में ये तीन यूनिट बिजली मिलेगी,

बालकनी सोलर पैनल के फायदे Balcony Solar Panel Ke Fayde

आपको बता देकि खाली जगह का ज्यादा से ज्यादा उपयोग आप कर सकेंगे, सौर ऊर्जा उत्पादन में जैन सहभागिता बढ़ेगी तो ये एक बड़ा मुहिम बनकर काम करेगी, प्रदूषण में सबसे ज्यादा कमी आएगी।

फ्लैट्स के Balcony Solar Panel लगाए द बिल्डिंग बॉल्स में भी green building concepts पर कम करने की अनिवार्यता है, अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो अपना सिर्फ पर्यावरण को बचा पाएंगे बल्कि बिजली के भारी बिल से भी मुक्ति हासिल कर पाएंगे।

इसेभी पढ़िए – Smarten 4kw Solar System लगवाने का खर्च, जाने पूरी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं? अब लगवाए घर में Havells 2kw का Solar System