आसान EMI पर लगवाएं अपने घर पर सोलर पैनल, जाने पूरी जानकारी

EMI

जैसे की सभी जनतेहि है की सोलर पैनल द्वारा बिजली बनाई जा सकती है। साथ ही सोलर पैनल से पैदा हो रही बिजली को इस्तेमाल में लाकर बिजली के बिलों में कमी होती है।

यही लाभ देखकर सरकार ने भी लोगो को सोलर सिस्टम अपनाने का प्रोत्साहन देना शुरू कर दिया है। आज के लेख में आपको सोलर सिस्टम लगाने के लोन एवं फ्री बिजली का फायदा लेने के बारे में जानकारी दे रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरकार की सब्सिडी स्कीम को जाने

केंद्र एवं प्रदेश की सरकार सब्सिडी की स्कीम चलाकर लोगो को सिस्टम इंस्टाल करने को प्रोत्साहन कर रही है। बीते दिनों ही भारत सरकार की तरफ से पीएम सोलर रूफटॉप सब्सिडी स्कीम की शुरुआत हुई है

जोकि देशभर के 1 करोड़ परिवारों को सोलर पैनल देगी। यह स्कीम लाभार्थी परिवार को प्रति माह 300 यूनिट तक फ्री बिजली देगी। इस बेहतरीन स्कीम का फायदा लेने में अप्लाई भी करना होगा।

यह स्कीम 1 से 10 kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम पर सब्सिडी देगी। ऐसे सरकार से 1 kW सोलर सिस्टम में 30 हजार एवं 2 kW में 60 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी।

लोन पर लगने वाला ब्याज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सोलर सिस्टम के लोन (Solar System Loan in State Bank of India) का आवेदन हो रहा है। बैंक द्वारा 3 kW से कम कैपेसिटी के सोलर सिस्टम पर 2 लाख रुपए तक का लोन मिल रहा है।

इसी प्रकार से 3 से 10 kW की कैपेसिटी के सोलर सिस्टम पर मैक्सिमम 6 लाख रुपए तक का लोन (Loan on solar system up to maximum Rs 6 lakh) मिल सकेगा। आज के समय में 3 kW के सोलर सिस्टम के मामले में होम RTS सिस्टम को लगाने में 7 फीसदी से कम की ब्याज दर है।

बैंको द्वारा इस समय की ब्याज दरों को प्रचलित रेपो रेट में 0.5 फीसदी प्रीमियम पर निर्धारित करते है जिसको Reserve Bank of India तय करता है। इस समय पर रेपो रेट

6.5 फीसदी है जोकि 5.5 फीसदी अथवा इससे कम हो जाने पर सोलर सिस्टम के ग्राहक पर 7 से कम होकर 6 फीसदी प्रभावी ब्याज दर होगी।

इसेभी पढ़िए – भारत मे पहली बार सोलर पैनल पर 50 साल की वारंटी देने आ रहा है Reliance Jio कीमत भी होगी आधी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
1KW Solar System लगाने का खर्चा कितना होता है? UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं?