Best Solar System : क्या आप भी खोज रहे हैं कोई अच्छा और सस्ता सोलर सिस्टम? तो यह है कंपनी बेस्ट!

Best Solar System :

सौर ऊर्जा, हाल के वर्षों में, स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत के रूप में काफ़ी लोकप्रियता मानी जा रही है, और इस सौर ऊर्जा को भारत सरकार भी बढ़ावा दे रही है, जिससे बढ़ते बिजली बिल से आम लोगों को छुटकारा मिल सके।

अगर आप भी अपने घर में सोलर पैनल लगवाने का सोच रहे है और जानना चाहते हो की अच्छा और सस्ता सोलर सिस्टम कोनसा है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है, इसे अंत तक पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में घर के लिए सबसे अच्छा सोलर पैनल सिस्टम कौन सा है?

तो आपको बता देकि भारत में घर के लिए सबसे अच्छा सोलर पैनल सिस्टम Luminous कंपनी का है। Luminous भी भारत की जानी मानी और भरोसेमंद सौर पैनल ब्रांड है।

Luminous ने इन्वर्टर, बैटरी और सोलर पैनल बनाने की दुनिया में एक अच्छा खासा नाम कमाया है। इसका Polycrystalline सौर पैनल IEC मानकों का अनुपालन करता है और उपकरणों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए उपयुक्त है।

Luminous 2kW Solar System

यदि आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे है तो आम घरों के लिए Luminous 2kW Solar System सही रहेगा। 2kW Solar System प्रति दिन 8 से 9 यूनिट बिजली बनाता है, जोकि काफी है।

2kW Solar System को लगवाने के लिए आपको Solar Inverter, Solar Battery, Solar Panel, की जरुरत पड़ेंगी। इन सभी उपकरणो से यह 2kW Solar System पूरा होगा।

Solar Battery

यदि आपके पास अधिक बजट की क्षमता जो तो आपको दो 100Ah अथवा 150Ah बैटरी के विकल्प को चुनना चाहिए. 100Ah सोलर बैटरी की कीमत लगभग 20 हजार रूपये चल रहा है.

Solar Inverter

किसी सोलर सिस्टम में लोड को सही से मेनटेन करने के लिए MPPT तकनीक समेत 2 kVA सोलर इन्वर्टर की जरूरत पड़ती है. ये इन्वर्टर एक बार में 1,900W तक के लोड निकाल लेता है. इस समय सोलर इन्वर्टर की मार्केट में कीमत लगभग 18 हजार से 19 हजार रूपये तक है.

Solar Panel

ऐसे सिस्टम में आपको 4550W क्षमता के सोलर पैनलों को इंस्टाल करने की जरूरत पड़ती है. ये पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल इस समय पर 21रूपये/वाट की कीमत पर आ रहे है.

इसेभी पढ़िए – सबसे एडवांस Bifacial Solar Panel लगाए सिर्फ ₹25/ वाट की कीमत पर!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
5kw Solar System की कीमत और Subsidy की पूरी जानकारी! Loom Solar के 3kW सोलर सिस्टम की कीमत कितनी है? Smarten 4kw Solar System लगाने में कितना खर्चा होता है? सबसे Best Solar panel कोनसी कंपनी की है ? इन बैंको से आप ले सकते Solar System को लगवाने के लिए लोन