Solar New Yojana : अब नई सोलर योजना के साथ लगवाएं अपने घर सोलर सिस्टम, जानिए डिटेल!

Solar New Yojana :

देश में Solar Energy के बढ़ते चलन को और भी बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा Nai Solar Yojana चलाई जा रही है। इस योजना के तहत करोड़ों घरों में नागरिकों को Solar Panel लगाने के लिए Subsidy का लाभ दिया जाता है।

बढ़ते बिजली की डिमांड और भारी बिजली के बिलों से राहत पाने के लिए कई लोग Solar Panelon को लगाना उचित समझ रहे हैं। पर अब आपके नए solar panel installation पर आपको सब्सिडी ऑफर करी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरकार की नई योजना के तहत हर मिडिल क्लास और इकोनोमिकली बैकवर्ड लोगों को मुफ्त बिजली पा सकते है। और साथ ही अपने बिजली के बिलों से भी छुटकारा मिलेगा।

इससे आप पर्यावरण को बिना नुक्सान पहुंचाए अपनी पावर की नीड को पूरा कर सकते हैं और फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता को भी कम करते हैं। इस आर्टिकल में हम सरकार की नई सोलर योजना के बारे में बात करेंगे

योजना से जुड़े आवश्यक डॉक्यूमेंट

नए सोलर पैनल इंस्टालेशन पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। MNRE हर नए सोलर सिस्टम इंस्टालेशन के एलिजिबल एप्लिकेंट को 30% तक की सब्सिडी प्रोवाइड कर रही है।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • वोटर ID
  • बैंक पासबुक
  • इनकम प्रूफ
  • बिजली का बिल
  • सोलर पैनल इंस्टालेशन की जगह की फोटो

ऐसे करें अप्लाई नई योजना के लिए

सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmsuryagarh.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर आपको ‘Apply For Solar Rooftop’ का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें। इसके बाद आप ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।

उसके बाद आप ज़रूरी डिटेल्स जैसे अपना स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, नाम, पता, मोबाइल नंबर, DISCOM, आदि के बारे में फिल करें।

इसेभी पढ़िए – भारत का सबसे सस्ता बेहतरीन 1kW सोलर अब और भी सस्ता, ऐसे उठाएं लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!
कम पैसे में लगवाए Hydrogen Solar Panel अब लगवाए 0% इंटरेस्ट रेट पर Solar System! Adani 2kw solar Panel लगवाए काम बजट में सिर्फ 17 हजार रुपये में लगवाएं Microtek Solar System घर की छत पर Solar Panel लगाने के फायदे!