Adani 3kw On Grid Solar System
क्या आप भी Solar Systemइसेभी पढ़िए लगवाने की सोच रहे है या फिर आप अपने घर के बिजली के बिल से काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं, और आप हर महीने ₹3000 से ₹4000 अपने बिजली के बिल दे रहे है,
अब आपने सोच लिया है कि जल्दी से जल्द मुझे अपने घर पर Solar System लगवाना है, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होने वाला है, इसलिए इसे अंत तक पढ़े
यदि आपका घर दिन भर में 8 से 10 यूनिट बिजली की खपत करता है और आपके एरिया में 18-20 घंटा बिजली प्रतिदिन आती है, तो तभी आपको Adani 3kW on grid सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Adani 3kW on grid Solar System के कीमत के बारेमे बताने वाले है, adani कंपनी एक जानी मानी कंपनी है जिसका सोलर पैनल बेस्ट रहेगा आपके लिए।
On Grid solar system light के साथ काम करता है, मतलब इसमें आपको बैटरी बैकअप battery backup देखने को नहीं मिलता, बता दे Adani 3kW on grid solar system पर आपको 54000 की सब्सिडी भी देखने को मिलती है.
क्या है सोलर पैनल की कीमत Adani 3kW On Grid Solar System Price
अगर आप Adani on grid solar system लगाने की सोच रहे हैं तो आपको 335W के 9 (335W*9) Solar Panel की जरूरत पड़ेगी। जोकि आपको मार्किट में मिल जायेगे।
अगर आपका बजट कम है तो आप polycrystalline तकनीक वाले solar panel ले सकते हैं और अगर ज्यादा है तो आप Mono Half Cut Solar Panel ले सकते हैं। polycrystalline तकनीक वाले solar panel पूरे दिन कम बिजली पैदा करते हैं
और Mono Half Cut Solar Panel पूरे दिन ज्यादा बिजली पैदा करते हैं। polycrystalline तकनीक वाले solar panel की कीमत लगभग 27000 रुपए और Mono Half Cut Solar Panel की कीमत लगभग ₹32000 तक पड़ेगी.
ऑन ग्रेट सोलर इनवर्टर की कीमत
Adani 3kw On Orid Solar System में आपको 3kVa Solar Inverter की जरूरत पड़ेगी, आप जिसकी कीमत लगभग 35000 से ₹40000 के बीच आएगी.
अन्य खर्च
ट्रक्चर जिसकी कीमत आपकी लगभग 15 से ₹20000 आएगी और जंक्शन बॉक्स, केबल कनेक्टर, अर्थिंग किट आदि की कीमत आपकी लगभग ₹15000 आएगी, और इंस्टॉलेशन और ट्रांसपोर्ट चार्ज Installation and transport charges आपका लगभग ₹5000 से ₹6000 होगा.
अदानी के 3kW On Grid solar System लगवाने की कीमत आपकी लगभग 1.90 लाख से 2 लख रुपए के बीच आएगी, और 3kw Solar System पर आपको ₹43,764 सब्सिडी भी देखने को मिल रही है.
इसेभी पढ़िए – अब लगवाओ TATA कंपनी का 3KW सोलर सिस्टम 60% तक की सब्सिडी पर!