4kw Solar System Price
आज के समय में ग्रामीण भागों में नहीं बल्कि शहरों में भी लोग Solar System को लगवाना लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. क्योंकि शहरों और गांव के लोग अपने बिजली बिल को लेकर काफी ज्यादा परेशान है।
यदि आप भी बिजली बिल से छुटकारा पाना चाहते है तो तो आपको जल्द से जल्द Solar System लगवाना होगा। जिससे आपको लंबे समय तक फ्री में बिजली का उपयोग कर सके। जिससे आपको बिजली बिल पर काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है.
यदि आप लोगों का परिवार बड़ा है और आपके घर में प्रति दिन 10 से 12 unit की खपत होती है। तो आपको 4kW Ka Solar System लगवाना सही रहेगा।
इस 4kw के Solar System से आपके घर के तीन-चार कूलर, वाशिंग मशीन, फ्रिज, लाइट, पंख, आदि जैसे उपकरण चल सकेंगे। तो आप अपने जरुरत के हिसाब से Solar System लगवा सकते है।
4 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा?
Mono PERC टेक्नोलॉजी सोलर पैनल जो की पॉलीक्रिस्टलाइनल टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल से अच्छे होते हैं. और इनकी कीमत भी उससे ज्यादा होती हैऔर इसके बाद में सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के Bifacial सोलर पैनल आते हैं.
Types Of Solar Panels
- 4kw Poly Crystalline Solar Panel Price – Rs.75,000
- 4kw Mono PERC Half Cut Solar Panel Price – Rs.80,000
- 4kw Bifacial Solar Panel Price – Rs.85,000
4 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्चा
4 किलो वाट के सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी में खरीदने हैं. तो इनका खर्च लगभग 1,15000 के आस-पास आता है. जबकि Mono Perc के सोलर पैनल के साथ 4 किलोवाट का सिस्टम आपको लगभग 1,20000 पर के आसपास पड़ेगा
- Inverter MPPT- Rs.55,000
- 4 X 150Ah Solar Battery – Rs.60000
- 4kw Solar Panel – Rs.75000
- Extra -Rs.25,000
- Total – Rs.2,15,000
इसेभी पढ़िए – अब किसान घर बैठे मोबाइल से सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकते है, जाने कैसे!