Solar Panel Subsidy New Rule :
जैसे की दिन प्रति दिन सोलर पैनल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में हर कोई बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए अपने घरों पर सोलर पैनल लगवा रहे है, पर आप यह जानते है की,
यदि आपने विदेशी सोलर पैनल लगवाया है तो आपको सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जायेगा, इस नए नियम की जानकारी प्रात करने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा।
जानिए नए नियम के बारेमे
यदि आपने अपने छतों पर विदेशी सोलर पैनल लगवाया तो केंद्र सरकार से मिलने वाली सब्सिडी से वंचित हो जाएंगे। यानि आप सब्सिडी का लाभ नहीं ले सकेंगे। वाराणसी के 370 लोगों की सब्सिडी रोक दी गई है।
सरकार ने अपने पोर्टल के जरिये सत्यापन में गड़बड़ी पकडने के बाद भुगतान रोक दिया। वहीं यूपी नेडा को इसकी जानकारी भी दी। यूपी नेडा अब उपभोक्ताओं को जागरूक करेगा।
वहीं जिन उपभोक्ताओं के आवेदन में गड़ब़ड़ी है, उसे दुरूस्त कराया जाएगा। यूपी नेडा के परियोजना प्रभारी प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि जिन लोगं की सब्सिडी रोकी गई है, धिकतर ने नान डीसीआर पैनल लगवाया।
कुछ लोगों ने अपने आवेदन पत्र और दस्तावेज भी ठीक से नहीं भरे थे। ऐसे आवेदनों को ठीक कराया जा रहा है। हालांकि नान-डीसीआर वालों को सब्सिडी नहीं मिलेगी।
दरअसल, केंद्र सरकार उन्हीं सोलर पैनल को लगवाने पर सब्सिडी दे रही है, जिनका निर्माण भारत में हुआ हो। भारत में निर्मित पैनल को डीसीआर कहते हैं।
भारत के बाहर निर्मित सोलर पैनल को नान-डीसीआर कहते हैं। अगर आपने अपने घर, दुकान के ऊपर नान-डीसीआर पैनल लगवाया है तो सब्सिडी नहीं मिलेगी।
इसेभी पढ़िए – 6kw Solar System लगवाने में, 25 साल तक की लंबी वारंटी!