कम दाम में लगवाए 6kw का Solar Panel !

आजकल अधिकतर लोग अपने घरों में 3kw से लेकर 6kw के सोलर पैनल लगवा रहे हैं।

अगर आपके घर में डेली 30 यूनिट का इस्तेमाल होता है तो आप 6kw का सोलर पैनल लगा सकते हैं।

6kw का लोड चलाने के लिए 7.5 KVA का सोलर इन्वर्टर लेना होंगे जिसकी कीमत 25 हजार रुपये तक हो सकती है। 

अगर आप ज्यादा बैटरी बैकअप चाहते हैं तो 150 Ah की बैटरी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये हो सकती है।

अधिकांश लोग अपने घरों में पॉलीक्रिस्टलाइन सौर पैनल स्थापित करते हैं क्योंकि वे दूसरों की तुलना में सस्ते होते हैं।

अगर आप 6kw का पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगवाते हैं तो इसकी कीमत 172000 रुपये होगी। 

यदि आप 6kw का सोलर सिस्टम स्थापित करते हैं, तो इसमें आपको लगभग 3,00,000 रुपये से 4,00,000 रुपये का खर्च आ सकता है।

15kw Solar System Lagwane Ka Kharch