15kw Solar System
सोलर एनर्जी (Solar Energy) आज के समय में एक बेहद ही महत्पूर्ण प्रणाली है। 15kw Solar System ज्यादातर घरों, ऑफिसों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगवा जाता है।
यदि आप भी अपने घर में एक 15kw Solar Panel लगाने की सोच रहे हो, तो आपको पता होना चाहिए की 15 किलोवाट सोलर सिस्टम में कितने सोलर पैनल लगेंगे?
इन सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। जिससे आपको 15kw Solar System लगवाने में आसानी जाएगी।
15 किलोवाट सोलर सिस्टम (15 kW Solar System) के लिए हमें 350 वाट के सोलर पैनल की जरुरत होगी। 15 किलोवाट सिस्टम के लिए लगभग 43 सोलर पैनल खरीदने होंगे।
15 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने का खर्च
15 किलोवाट की सौर प्रणाली (15 kW Solar System) की कीमत 8 लाख से 12 लाख रुपये तक होती है। इसमें सौर पैनल, इन्वर्टर, बैटरी, और अन्य उपकरणों की कीमतें, इंस्टॉलेशन शुल्क, और आवश्यक परमिट भी शामिल होते हैं।
15 किलोवाट सोलर पैनल लगाने के लिए कितनी जगह चाहिए?
(15 kW Solar System) लगाने के लिए सामान्यतः 900 से 1,200 वर्ग फीट जगह की आवश्यकता होती है।
15 किलोवाट सोलर पैनल से कौन-कौन से उपकरण चलेंगे?
जैसे कि रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, और पानी के पंप, साथ ही छोटे उपकरणों जैसे कि मोबाइल फोन और लैपटॉप को चलाने में सक्षम होता है। एक 15 किलोवाट सोलर पैनल प्रतिदिन 60 से 90 इकाई बिजली उत्पन्न कर सकता है,
रखरखाव एवं सर्विसिंग: अगर आप सोलर पैनल पर जमी हुई धूल या मिट्टी को समय-समय पर साफ करते रहेंगे तो ऐसे में आपका सोलर पैनल सही तरीके से काम भी करेगा और अपनी क्षमता के अनुसार बिजली का भी उत्पादन कर सकेगा।
सोलर पैनल की क्षमता: सोलर पैनल की वाट क्षमता जितनी अधिक होगी, उतनी ही अधिक बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा। उदाहरण के लिए, 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल 1 घंटे में 3 किलोवाट-घंटा बिजली उत्पन्न कर सकता है।
इसेभी पढ़िए – 6kw Solar System लगवाने में, 25 साल तक की लंबी वारंटी!