Solar Pump
जैसे की सभी को पता ही होगा की अपने भारत देश को कृषि प्रधान देश के नाम से जाना जाता है। इसलिए भारत सरकार द्वारा किसानो के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है।
किसानो की आय उनके खेतों में उगने वाले फसलों पे निर्भर करती है। इन्हीं फसलों को उगने के लिए सबसे मुख्य चीज होती है पानी बिना पानी के किसी भी फसल को नहीं उगाया जा सकता है।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए किसानो के लिए सोलर पंप (Solar Pump) यानि Kusum Solar Pump योजना की शुरुवात की है।
कई ऐसे भी किसान है जिनको इस योजना का लाभ नहीं मिला है। और ऐसे भी कई किसान है जिनको इस योजना की आवेदन प्रक्रिया के बारेमे पता नहीं है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में इस योजना से जुडी सभी जानकारी देने वाले है, की इस योजना के लिए कोनसे डाक्युमेंस जरुरत पड़ेंगी, ऐसे आवेदन करना है , इस इस योजना के तहत सब्सिडी का लाभ कैसे लिए जा सकता है सभी जानकारी देने वाले है।
पीएम कुसुम योजना क्या है (Pm Kusum Yojana Kya Hai)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य खेती में सोलर एनर्जी (Solar Energy) को बढ़ावा देना है जिससे किसान Solar Panel की मदद से खुद की बिजली बना सके और जब चाहे अपने खेत में सिंचाई कर सके।
और साथ में यहां पर Solar Panel से बनने वाली अतिरिक्त जो बिजली है उसे लोकल पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को या फिर डिस्कॉम को बेचकर अपने आय के स्रोत को और बढ़ा सके।
पीएम कुसुम योजना में आपको कितनी दी जाएँगी सब्सिडी?
यहां पर कॉम्पोनेंट बी और कॉम्पोनेंट सी के अंदर आपको 60% के सब्सिडी दी जाती है। जिसमें सेंट्रल गवर्नमेंट (Central Government) के द्वारा 30% और स्टेट गवर्नमेंट (State Government) के द्वारा भी 30% सब्सिडी दी जाएगी इसके अलावा जो 40% अमाउंट होता है, वो किसान को देना होता है।
जिसमें से 10% अमाउंट ही किसान को पहले देना होगा और बचा 30% अमाउंट किसान बैंक से लोन लेकर चुकवा सकते है। यह है सब्सिडी की प्रोसेस।
पीएम कुसुम योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज (Pm Kusum Yojana Documents)
- आधार कार्ड का फोटो कॉपी
- राशन कार्ड का फोटो कॉपी
- रजिस्ट्रेशन की कॉपी
- ऑथराइजेशन लेटर
- जमीन की जमाबंदी की कॉपी
- चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी नेटवर्क सर्टिफिकेट (विकासकर्ता के माध्यम से प्रोजेक्ट विकसित करने की स्थिति में)
- आपका मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो !
पीएम कुसुम योजना पंजीकरण कैसे करें(Pm Kusum Yojana Online Registration)
- पीएम कुसुम योजना (Pm Kusum Yojana) में ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।
- इसके लिए गवर्नमेंट के ऑफिशल वेबसाइट है पीएम kusum.mere.gov.in पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इसेभी पढ़िए – कम जगह में ज्यादा बिजली बनाने वाले है यह एक मात्र Solar Panel