Solar Panel Maintenance Cost : सोलर सिस्टम के मेंटीनेंस का कितना खर्च आता है, जाने पूरी जानकारी!

Solar Panel Maintenance Cost

जैसे की सभी को पता ही है की सोलर पैनल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। और इस सोलर प्रणाली से बिजली के बिल में भी कमी देखने को मिलती है और साथी में एक साफ एवं सतत एनर्जी भी मानी जाती है।

सोलर सिस्टम इस लोगो की जीवाश्म ईंधन पर डिपेंडेंसी कम हो जाती है और ग्रिड की बिजली पर डिपेंड न रहकर साफ एनर्जी अपनी बिजली खपत को पूरा करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आजके इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की Solar Enegry के इस्तेमाल में इंस्टाल होने वाले सोलर पैनलों की सर्विस कीमतों एवं सोलर सिस्टम के टाइमपीरियड के बारेमे।

सोलर पैनल की लाइफसाइकिल

solar energy का सर्वाधिक सही इस्तेमाल सोलर पैनल से हो पाता है और आज के समय में इनके ऊपर निवेश करना काफी सही ऑप्शन है। आपका Solar System पर हुए निवेश को 3 से 4 वर्षो में पूर्ण किया जा सकेगा

और इस समय के बाद फ्री बिजली का फायदा मिलने लगेगा। एक सोलर पैनल आपको 25 वर्षो तक फ्री बिजली का फायदा दे सकेगा। एक औसतन Solar panel को 30 सालो तक इस्तेमाल कर पाएंगे एवं बहुत कम रखरखाव से बड़े टाइपपीरियड तक फ्री बिजली का फायदा मिलेगा।

इस सोलर पैनल को ग्राहक सरलता से स्वयं ही साफ कर सकता है। मिट्टी एवं धूल की सफाई होने पर सोलर पैनलों का प्रदर्शन बढ़ता है एवं ये ऑप्टीमल एफिशिएंसी में कार्य कर पाएंगे।

सोलर पैनल की सर्विस मूल्य

solar panel service कई तथ्यों पर निर्भर करती है। जैसे पैनलों की क्षमता, सिस्टम का प्रकार एवं तकनीक। आप औसतन सर्विसिंग की कीमत सोलर पैनलों की दक्षता एवं क्षमता से जांच सकेंगे। काफी कंपनी सालाना मेंटीनेंस की कॉन्ट्रैक्ट सेवा भी दे रही है।

सोलर पैनल पर सब्सिडी पाए

सरकार की तरफ से भी सोलर एनर्जी के इस्तेमाल में वृद्धि करने को लेकर सोलर पैनलों पर सब्सिडी देती है। प्रदेश एवं केंद्र की सरकार भी ऐसे स्कीम को कार्यान्वित करती है जो सोलर सब्सिडी देती है।

प्रदेश एवं केंद्र की सरकार भी ऐसे स्कीम को कार्यान्वित करती है जो सोलर सब्सिडी देती है। नई सोलर होम स्कीम के अंतर्गत 1 kW से 10 kW की क्षमता तक के सिस्टम के लिए 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिल सकेगी।

इसेभी पढ़िए – इस सोलर सिस्टम की कीमत जानके आप ना चाह के भी इस बार Solar System अपने घर पे लगवा लेंगे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
4kw Solar System लगवाने में कितना खर्चा आएगा? 6kW Solar system कितना लोड उठा सकते हैं? 3kw Solar System पर Subsidy कितना मिलता है! कम दाम में लगवाए 6kw का Solar Panel ! 15Kw Solar Panel लगाने का खर्चा!