Solar Panel :
आपको बता देकि सोलर सिस्टम लगाने में सबसे ज्यादा खर्चा सोलर पैनल के अलावा सोलर बैटरी पर ही आता है। यानि आप 5 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगवाते है तो आपको
चार बैटरी का सेटअप लगवाना होगा जिसका खर्च ₹60000 के बिच हो सकता है, तो आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप बिना बैटरी लगवाएं कम से कम खर्च में सोलर सिस्टम लगवा सकते है। तो चलिए जानते है।
सीधे सोलर पर चलेगा पुरे घर का लोड
बैटरी का खर्चा बचाने के लिए काफी लोग यह सोचते हैं कि उनका सारा घर का लोड बिना बैटरी के चल जाए तो उनका बैटरी का मेंटेनेंस का खर्चा बच जाएगा.
लेकिन मार्केट में आपको ऐसी कुछ ही कंपनी देखने को मिलती है जिनके इनवर्टर पर आप बिना बैटरी के सीधे सोलर पैनल से लोड चला सकते हैं.
बिना बैटरी वाले सोलर सिस्टम में सबसे बड़ी दिक्कत आती है ज्यादा लोड चलाने पर क्योंकि अगर आपने 5 किलो वॉट के सोलर पैनल लगाए हैं तो उससे आपको अगर 4 किलो वॉट की बिजली मिल रही है.
बिना बैटरी सीधे सोलर पैनल से लोड चलाने वाला इनवर्टर
आपको बताया ऐसे इन्वर्टर बनाने वाली बहुत ही काम कंपनी है जिसमें से सबसे पहले नाम आता है Nexus कंपनी जिसका आपको Nexus Inno 8G 5.8kW-48V Off-Grid Solar Inverter मिल जाएगा
जिस पर आप बिना बैटरी लगाएं भी लगभग 5 किलो वॉट तक का लोड पड़ेगी आराम से चला सकते हैं. इस इनवर्टर पर आपको लगभग 6 किलो वॉट तक के सोलर पैनल लगाने पड़ते हैं
कीमत की बात करें तो आपको Nexus Inno 8G 5.8kW-48V Off-Grid Solar Inverter लगभग 1,10,000 रुपए में मिल जाएगा और यह आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
इसेभी पढ़िए – 67,000 हजार में लगाए 1kw का सोलर सिस्टम, जाने कैसे!