1 फ्रिज 1 वाशिंग मशीन चलाने के लिए कितने Solar Panel चाहिए!

Solar Panel

फ्रिज और वॉशिंग मशीन का उपयोग आज सामान्य घरों में होने लगा है और इसीलिए पहले के मुकाबले अब घर का जो बिजली का बिल है वह काफी ज्यादा आने लग गया है.

यदि आप भी इस बिजली बिल को कम करने की सोच रहे है तो आज हम आपको बताने वाले है की आप कितने सोलर पैनल लगाकर अपने घर का लोड चला पाएंगे. जिससे आप बिजली बिल से छुटकारा पा सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 फ्रिज 1 वाशिंग मशीन चलाने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

आपके पास में एक सामान्य 200 लीटर का फ्रिज है और उसे 24 घंटे चलाने पर लगभग 2 UNITS बिजली का उपयोग हो जाता है. अगर आप मान लीजिए 1 घंटे वॉशिंग मशीन को चलाते हैं तो वह लगभग 0.5 यूनिट बिजली की खपत करेगी.

लेकिन अगर आप 1 घंटे से ज्यादा चलाते हैं तो उसी हिसाब से आप अनुमान लगा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा हम 1 UNIT बिजली की खपत मान लेते हैं तो एक फ्रिज और एक वॉशिंग मशीन की कुल बिजली की खपत लगभग 3 UNITS हो जाएगी.

कितने सोलर पैनल चाहिए

1 किलोवाट का सोलर पैनल 1 दिन में लगभग 4-5 Units बिजली बना सकता है तो आप एक फ्रिज और एक वॉशिंग मशीन को चलाने के लिए 330w के 3 सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं जिससे कि दिन में आपकी बैटरी भी आसानी से चार्ज हो जाएगी.

1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

अगर आप 1 किलोवाट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लेते हैं तो वह आपको लगभग ₹30000 में मिलेंगे. और अगर आप 1 किलोवाट के मोनो पर हाफ कट सोलर पैनल लेते हैं तो वह आपको लगभग ₹35000 में मिलेंगे

अगर आप PWM टेक्नोलॉजी का सोलर चार्ज कंट्रोलर लेते हैं तो वह आपको लगभग ₹3000 में मिल जाएगा जिसकी मदद से आप एक बैटरी पर भी 1 किलोवाट के सोलर पानी बड़ी ही आसानी से लगा सकते हैं.

सोलर पैनल और सोलर चार्ज कंट्रोलर के अलावा आपका स्टैंड और Wire का खर्चा भी आएगा वह पड़ेगा लगभग ₹5000 तो 1 किलो वाट के सोलर पैनल लगाने का कुल खर्चा लगभग ₹38000 आ जाएगा.

इसेभी पढ़िए – Solar Panel से पूरे घर को बिजली देने में आएगा कितना खर्च? आज ही समझ लें पूरा हिसाब!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Solar Panel बिजली कैसे बनाता है ? Luminous 2kw Solar System लगवाने में कितना खर्च आएगा? TATA 3kw Solar Panel लगवाने का खर्चा कितना है? Goldi कंपनी 3kw solar system लगवाने खर्च ! 5 Best Renewable Energy Stocks मौका मत छोड़ना, 1 साल में देंगे भारी रिटर्न!