Patanjali 5kw Solar System
जैसे की सभी को पता ही है की आज के समय विद्युत उपकरणों के उपयोग ने लोगों का जीवन आसान बना दिया है, गर्मियों में फ्रिज, एसी से लेकर ठंडियों में रूम हीटर जैसे विद्युत उपकरणों का प्रयोग हर घर में देखने को मिलता है।
और हालही में बिजली की कटौती और बिजली बिल को लेकर सभी लोग परेशान है। तो आप Patanjali 5kw solar system installed कर सकते है, जिससे आप अपने बिजली बिल को भी कम कर सकते है और पैसे भी बचा सकते है।
इस लेख के माध्यम से हम आपको पतंजलि 5Kw Solar Panel क्या है? कैसे आप इसे लगवा सकेंगे, इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में बताने वाले है, तो चलिए जानते है।
Solar System में Solar Panel एक अहम हिस्सा होता है, पतंजलि द्वारा मोनो PERC एवं Polycrystalline दो प्रकार के Solar Panel बनती है, आप दोनों मेसे कोई भी सोलर पैनल लगवा सकते है।
पतंजलि 5 Kw पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत
Polycrystalline Solar Panel की बात करें तो यह सबसे अधिक उपयोग होने वाला Solar Panel है, जिसकी किमत लगभग 1,50,000 रूपये हो सकगति है तो। वाट के अनुसार पतंजलि 5Kw Solar Panel की कीमत कुछ इस प्रकार है।
पतंजलि 5 Kw मोनो PERC सोलर पेनल की कीमत –
यह सोलर पैनल बेहद ही हाई दक्षता का सोलर पैनल होता है जिसके लिए बेहद ही कम जगह की जरूरत होती है, इस सोलर पैनल की कीमत 1,75,000 रूपये तक हो सकती है।
पतंजलि 5Kw सोलर सिस्टम में पतंजलि सोलर बैटरी
इन बैटरियों में पतंजलि की 150 Ah की सोलर बैटरी कीमत 15000 रूपये और 200 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 20,000 रूपये तक है। 5 Kilowatt Solar System में होने वाले खर्च के अलावा आय खर्च की बात करें तो यह 30 हजार रूपये तक हो सकता है,
5 Kw सोलर सिस्टम में पतंजलि सोलर इन्वर्टर
पतंजलि 5 KVA ऑफग्रिड सोलर इन्वर्टर यह बेहद ही हाई क्षमता का इन्वर्टर है जो आसानी से 5 KVA तक का लोड संचालित कर सकता है। इस इन्वर्टर की कीमत 50 हजार रूपये तक होती है,
इसेभी पढ़िए – PM Surya Ghar Yojana Registration हुए शुरू, ऐसे कर सकते हैं आवेदन!