Hybrid Solar System क्या है? क्यों है सबसे जादा उपयोगी, जाने पूरी जानकारी!

Hybrid Solar System

अगर आप भी अपने घर में एक ऐसा Solar System लगवाना चाहते हैं, जिससे न सिर्फ आपको जादा समय तक बिजली मिले बल्कि बिजली बिल सेभी छुटकारा मिल सके।

तो आपको Hybrid Solar System के बारे में पता होना चाहिए। आज हम आपको Hybrid Solar System की बेसिक जानकारी देने वाले है। और इस आर्टिकल में इसकी कीमत और उपयोगिता भी बताएँगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाइब्रिड सोलर सिस्टम क्या है –

आपको बता देकि Hybrid Solar System, On grid और off grid दोनों का काम करता है. Hybrid Solar System में यदि पॉवर जनरेशन जादा हो रही है तो इसे आप नेट मीटर के द्वारा ग्रिड यानी खम्भे की बिजली में भेज सकते हैं.

जिससे आपकी बिजली का बिल काफी कम हो जाता है. इसके साथ ही आपकी सोलर बैटरी भी चार्ज होती रहती है. यह है इस Hybrid Solar System का पावर।

इस Solar System में जब आपकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है तो Solar System से आने वाली बिजली से घर के उपकरन चला सकते है। जिससे आपकी मैन्स की बिजली का उपयोग बहुत कम हो जाता है.

इसकी यह खास बात है की इसके साथ ही आपका सोलर सिस्टम जितने जादा यूनिट बिजली ग्रिड में भेजेगा उतना ही बिजली बिल कम आएगा. जिस दिन ज्यादा धुप होगी।

Hybrid Solar System में आपको इलेक्ट्रिसिटी के तीन आप्शन मिलते हैं –

  • सोलर पैनल
  • बैटरी
  • ग्रिड सप्लाई

हाइब्रिड सोलर सिस्टम के फायदे व खास बातें –

हाइब्रिड सोलर सिस्टम पूरी तरह आटोमेटिक व प्रोग्रामेबल सोलर सोलर सिस्टम है. इसमें आप बैटरी, Solar Panel व ग्रिड सप्लाई की सेटिंग्स को मैन्युअली भी सेट कर सकते हैं.

यदि बैटरी में 60 प्रतिशत से कम होने पर भी मैन्स सप्लाई व Solar Panel द्वारा बिजली आपूर्ति चलती रहती है. रात में जब Solar Panel काम नहीं करता तो ग्रिड सप्लाई और बैटरी दोनों काम करते रही है।

मेन्स यानी खम्भे की बिजली जाने पर बैटरी और सोलर सिस्टम की मदद से बिजली रहती है. यह सोलर सिस्टम ऑन ग्रिड (solar system on grid) के मुकाबले काफी महंगा है। यह टेक्नोलॉजी काफी आधुनिक और भरोसेमंद भी साबित हो रही है.

Hybrid Solar System Price List 2024 –

1 किलोवाट (1 लाख 50 हजार), 2 किलोवाट 2 लाख 40 हजार

इसेभी पढ़िए – पतंजलि का सोलर पैनल लगाने से बिजली के बिल से मिलेगा छुटकारा, पाएं इतने % की सब्सिडी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
5 Best Renewable Energy Stocks मौका मत छोड़ना, 1 साल में देंगे भारी रिटर्न! 1KW Solar System लगाने का खर्चा कितना होता है? UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत