Best Solar Panel For Your Home : घर के लिए सही सोलर पैनल सिस्टम को, इन जानकारियों से चुने!

Best Solar Panel For Your Home :

आज के समय में बिजली की मांग प्रति दिन बढ़ती जा रही है। और ऐसे में बिजली का बिल भी बहुत ज्यादा आ रहा है। बिजली की जरूरतों को पूरा करने में सोलर पैनल सिस्टम एक बेस्ट विकल्प है।

सोलर पैनल पॉल्यूशन के बिना ही सोलर एनर्जी को बिजली में कन्वर्ट करते हैं। जिससे आप बिजली बिल से छुटकारा पा सकते है। तो चलिए जानते है कोनसा सोलर सिस्टम घर के लिए बेस्ट है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घर में बिजली का लोड जानना

बिजली वितरक कंपनी कस्टमर्स के घर में बिजली के मीटर लगाते हैं, जो यूज हो रही पावर को यूनिट (kW/घंटा) में बताते हैं।

महीने की खपत के अनुसार कस्टमर्स हर दिन बिजली के खर्च को जान सकते हैं। महीने में प्रयोग की जाने वाली बिजली के अनुसार से हर दिन की बिजली की कैलकुलेशन कर सकते हैं।

बिजली के बिल से

मासिक, छमाही, सालाना आधार बिजली के लोड की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। यदि महीने में आप का बिल 150 यूनिट रहता है तो ऐसे में आप हर दिन औसतन 5 यूनिट बिजली चलाई जा सकती है।

जरूरी सोलर पैनल सिस्टम की किलोवाट कैपेसिटी जानना

सोलर पैनल के 3 प्रकार के उपलब्ध रहते हैं- पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन और बाइफेशियल। पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल को घर में सर्वाधिक लगवाएं जाते है। हर सोलर पैनल की अपनी कैपेसिटी रहती है, जिससे पावर जनरेशन को तय किया जा सकता है।

मोनोक्रिस्टलाइन और बाइफेशियल पैनल आधुनिक तकनीक के पैनल होते हैं, इनकी दक्षता ज्यादा रहती है। 1kW सोलर पैनल से उचित धूप में प्रतिदिन 5 यूनिट बिजली बनाई जा सकती है।

सोलर पैनल सिस्टम के टाइप और टोटल खर्च

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम- इस प्रकार के सिस्टम में पैनल से बनने वाली बिजली को बैटरी में स्टोर किया जा सकता है, इस स्टोर बिजली का प्रयोग पावर बैकअप के रूप में यूजर करते हैं। अपनी जरूरत के अनुसार और इंवर्टर की रेटिंग के अनुसार बैटरी लगी जाती है।

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम- इस प्रकार के सिस्टम में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है, शेयर्ड बिजली की कैलकुलेशन करने के लिए नेट-मिटरिंग की जाती है। इस प्रकार बिजली बिल को कम किया जा सकता है।

हाइब्रिड सोलर सिस्टम- यह एक आधुनिक प्रकार का सोलर सिस्टम है, इस सिस्टम में ग्रिड को भी बिजली भेजी जाती है और बैटरी में भी बिजली को स्टोर किया जा सकता है। इस सिस्टम को लगाने में ज्यादा खर्चा होता है।

इसेभी पढ़िए – सस्ते ब्याज पर ICICI बैंक दे रहा है 6 लाख का सोलर लोन, जानें डिटेल्स!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Loom Solar के 3kW सोलर सिस्टम की कीमत कितनी है? Smarten 4kw Solar System लगाने में कितना खर्चा होता है? सबसे Best Solar panel कोनसी कंपनी की है ? इन बैंको से आप ले सकते Solar System को लगवाने के लिए लोन Goldi कंपनी 2kw solar system लगवाने का खर्च !