Solar Panel
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ कई लोग उठा रहे है, केंद्र सरकार द्वारा Solar Subsidy Yojana के तहत घरो की छतो पर Solar System लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही हैं।
बढ़ते प्रदुषण की गंभीर समस्या को देखते हुए भारत सरकार भी सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है है आज हर कोई Solar Panel लगवाना चाहता है।
इस आर्टिकल में हम आपको Solar Panel से जुडी सभी जानकारी देने वाले है, इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है, तो चलिए जानते है कोनसा Solar Panel लगवाना चाहिए।
कितने प्रकार के होते हैं सोलर पैनल कौनसा हैं बेहतर
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Solar Panel में चार प्रकार के Solar Panel है, 94 types of solar panels) पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल,मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, बाइफेशियल सोलर पैनल, हाफ कट मोनो परक सोलर पैनल।
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (Polycrystalline Solar Panel)
Polycrystalline Solar Panel की बात की जाये तो यह आपको नीले रंग में देखने को मिलते है यह सोलर पैनल बहुत ही छोटे छोटे टुकड़ो से बना हुवा होता है। इसी कारण इस Solar panel की कीमत बाकी सब सोलर पैनल के मुकाबले बहुत कम होती हैं।
लेकिन यह सोलर पैनल कम धुप में और ख़राब मौसम में दूसरे Solar panel के तुलना में काफी कम बिजली बनता है बात की जाए इसकी कीमत की तो यह 1kw तक बिजली उत्पन करने वाले सोलर पैनल की कीमत लगभग 24000 से 280000 रुपये है।
मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल monocrystalline solar panel
इस monocrystalline solar panel का रंग डार्क ब्लू या डार्क ब्लैक होता है इस Solar Panel में लगे सेल बेहतरीन होते है मोटी लेयर देखने को मिलती है जिससे Solar Panel अधिक बिजली बना पाता है।
बात की जाये इसकी कीमत की तो यह मार्केट में 1kw तक बिजली उत्पन करने वाले Solar Panel की कीमत लगभग 28000 रुपये से 32000 रुपये है।
हाफ कट मोनो परक सोलर पैनल Half Cut Mono Perc Solar Panel
इस Half Cut Mono Perc Solar Panel की बनावट दो भागों में होती है इसमें लगे सोलर सेल काफी छोटे होते है इस सोलर पैनल में ज्यादा एफिशिएंसी होती है जिससे यह ज्यादा बिजली बना पाता है।
बात की जाए इसकी कीमत की तो यह 1kw तक बिजली उत्पन करने वाले सोलर पैनल की कीमत लगभग 32000 से 35000 रुपये हैं।
बाइफेशियल सोलर पैनल bifacial solar panel
इस Solar Panel में आपको दो रंग देखने को मिलते है आगे से यह Solar Panel ब्लैक कलर का होता है और पीछे लगे सेल नीले कलर के होते है bifacial solar panel की सबसे खास बात यह है की यह दोनों तरफ से बिजली बनाता है।
इस Solar Panel की कीमत की तो यह 1kw तक बिजली उत्पन करने वाले Solar Panel की कीमत लगभग 32000 से 40000 रुपये हैं आप bifacial solar panel का 600kw का Solar Panel लेते है तो यह 850kw तक बिजली बना सकता है
इसेभी पढ़िए – रूफटॉप सोलर योजना के लिए इस तारिक तक कर सकते है आवेदन!