Solar Pump
यदि आप भी किसान है तो यह खबर आपके काम की हैं, भारत जैसे विशाल देश में आधी से ज्यादा जनसंख्या खेती किसानी पर निर्भर है लेकिन पानी की कमी के कारण किसान खेती की जमीन का पूरा लाभ नहीं ले पाते है।
इसका कारन है बारिश अनिश्चित होना, अतिवृष्टि, इन सभी कारणों से फसल ख़राब हो जाती है जिससे किसानो को भारी नुकसान होता है। किसान की पीड़ा को देखते हुए सरकार ने किसानो के लिए नई योजना की शुरुवात की है।
जिसका नाम है सुजल योजना (Sujal Yojana) इस योजना का लाभ लेकर कई किसान दो गुना से अधिक फसलों और साग सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं जिससे उनकी आमदानी में बढ़ोतरी हो रही है।
Solar Pump लगवाने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए What documents are required to install a solar pump?
यदि आप किसान है और इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास आधार कार्ड, भूमि का खसरा, रकबा एवं कार्यस्थल का सत्यापित नक्शा, जाति प्रमाण पत्र, आवेदक की फोटो होनी चाहिए।
Solar Pump लगवाने के लिए कैसे करे आवेदन (How to apply for installation of solar pump)
आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट 3Hp के लिए 3 हजार एवं 5hp के लिए 4800 रुपए एवं स्थापना स्थल के फोटोग्राफ्स, पासबुक की फोतोप्रतिलीपि के साथ अपने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, क्रेडा या उप संचालक कृषि कार्यालय से संपर्क करना होगा।
इसेभी पढ़िए – 5kw Solar Panel से कमाई के साथ चल जाएंगी घर की सारी चीजें, जानिये लगवाने का कुल कितना आएगा खर्च!