सिर्फ 1.8 लाख में लगाएं 4kw Solar System, साल में बचेंगे 50,000, 80,000!

4kw Solar System

यदि आप भी अपने घर में भरी भरकम बिजली बिल से परेशान है तो हम आपके लिए सोलर पैनल की जानकारी लेके आये है। आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा कर बिजली बिल की रकम में काफी बचत कर सकते हैं.

अगर आपका इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन 4kw का है तो आप घर की छत पर 4 किलो वाट का ऑन ग्रिड सोलर पैनल लगाकर रोजाना 20 यूनिट बिजली बना सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप का रूफटॉप सोलर पैनल महीने में 600 यूनिट बिजली बनाता है तो आपके बिजली बिल में छह सौ यूनिट की रकम घट जाएगी. यानि आप फ्री में बिजली का इस्तेमाल कर सकते है।

आप चाहे देश के किसी भी राज्य में रहते हों, सरकार आपको रूफटॉप सोलर के लिए सब्सिडी देती है. यह सब्सिडी केंद्र सरकार के अक्षय ऊर्जा मंत्रालय और राज्य सरकार की तरफ से अलग-अलग दी जाती है.

केंद्र सरकार की योजना के तहत घरेलू कनेक्शन के मामले में 10 किलो वाट का सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दी जाती है. सोलर रूफटॉप योजना का क्रियान्व्यन भारत सरकार के द्वारा किया जा रहा है.

अगर आपके घर में बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है तो आप on grid rooftop solar लगवा कर अपने बिजली के बिल की रकम घटा सकते हैं. उत्तर प्रदेश में 4 किलो वाट

का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने का खर्च करीब 1.8 लाख रुपए आता है. अगर आप 4 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं तो इससे हर महीने 600 यूनिट बिजली बनती है, जिससे आपके करीब ₹4000 का बिल कम हो जाता है.”

इसके साथ ही 4kw Solar Panel पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी की रकम करीब ₹80000 बैठती है. इस तरह करीब ₹1,00,000 की लागत में आप के छत पर 4 किलो वाट का सोलर पैनल इंस्टॉल हो जाता है.”

उत्तर प्रदेश सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी यूपीनेडा के मुताबिक अगर रूफ़टॉप सोलर से साल में ₹50000 की बचत की बात करें तो 2 साल में आपकी यह कीमत वसूल हो जाती है

भारत में करीब 70 फीसदी बिजली कोयले से बनती है, जिसमें काफी प्रदूषण होता है. अगर आप अपने घर की छत पर ऑन ग्रिड सोलर पैनल लगाते हैं तो यह धूप से बिजली बनाकर

ग्रिड में सप्लाई कर देती है जिससे कोयले की मदद से बनने वाली बिजली की वजह से पैदा होने वाला धुआं घटता है. इससे हम कोयले को जलाने से होने वाला प्रदूषण कम करने में मदद करते हैं.”

इसेभी पढ़िए – TV से पंखे तक, सबकुछ चलाएगा ये छोटा Solar Generator, जानिए कीमत और खुश हो जाइए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
5kw Solar System की कीमत और Subsidy की पूरी जानकारी! Loom Solar के 3kW सोलर सिस्टम की कीमत कितनी है? Smarten 4kw Solar System लगाने में कितना खर्चा होता है? सबसे Best Solar panel कोनसी कंपनी की है ? इन बैंको से आप ले सकते Solar System को लगवाने के लिए लोन