Surya Nutan Solar Stove की कीमत !

जैसा कि सभी जानते हैं आज के समय में खाना पकाना दिनोदिन महंगा होता जा रहा है।

कई लोग इंडक्शन चूल्हे का भी इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे बिजली का बिल भी दोगुना आ रहा है। 

ऐसा ही एक Solar Stove Surya Nutan नाम से भारत सरकार की कंपनी Indian Oil ने लॉन्च किया है।

इस चूल्हे पर रोटी, दाल, सब्जी, पानी गर्म करना, चावल पकाना जैसे सभी काम आसानी से किए जा सकते हैं।

सूर्या नूतन सोलर स्टोव सूर्य की ऊर्जा पर काम करता है। आपको बस इस सोलर स्टोव के सोलर पैनल को छत पर सूरज की रोशनी में रखना है।

Surya Nutan Solar Stove की कीमत लगभग 12 हजार रुपये है जबकि टाॅप माॅडल की कीमत 23000 रुपये राखी गई है।

आप इस सोलर स्टोव को इस वेबसाइट https://iocl.com/IndoorSolarCookingSystem के जरिए प्री-बुक कर सकते हैं।