बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा है ये सरकारी Surya Nutan Solar Stove, जल्द यहाँ से ख़रीदे!

Surya Nutan Solar Stove

जैसे की सभी को पता ही है की आज के समय में रसोई गैस की किम्मते बढ़ती जा रही है, जिस वजह से आम लोगों का बजट बिगड़ रहा है। ऐसे में महंगाई से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ने खास स्टोव (Free Energy Stove) बनाया है।

आपको बता दे कि सरकारी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने सूर्य नूतन नाम का Solar Stove (Free Energy Stove) लांच किया है, जिसे आप बिना गैस के चला सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता देकि Indian Oil Corporation की इस नए स्टोव को घर लाकर रसोई गैस से छुटकारा पा सकते हैं, क्योंकि इस स्टोव को चालाने में सौर ऊर्जा की जरूरत पड़ती है।

हाल ही में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और गिरिराज सिंह की उपस्थिति में सूर्य नूतन सोलर स्टोव (Free Energy Stove) को आयोजित किया है। उस दैरान उन्हों ने कहा है की अब बिना गैस के आप रसोई में खाना बना सकते है।

इसे फरीदाबाद की इंजन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र ने डेवलप और डिजाइन किया है। आपको बता देखी इंडियन ऑयल ने इस स्टाव का पेटेंट भी करवा लिया है। बहुत जल्द आपको यह मार्किट में देखने को मिल जायेगा।

Surya Nutan Solar Cooktop :

सूर्य नूतन सोलर स्टोव यह दूसरे Solar Stove से अलग है और इसकी खास बात यह है कि इसे धूप में रखने की आवश्यकता नहीं होगी। क्यूंकि इसमें आपको दो प्रकार के Solar Stove देखने को मिलते है।

पहला जो है वह आप कुकिंग यूनिट किचन के भीतर रख सकते हैं, वहीं दूसरे प्लांट को धूप में भी सेट किया जाता है। यानी कि धूप में रखने व हटाने की परेशानी नहीं होगी।

रात में बन सकता है खाना।

आपको बता देकि सूर्य नूतन सोलर स्टोव (Free Energy Stove) एक रिचार्ज होने वाला स्टोव है और धूप ना रहने पर आराम से भोजन बनाया जा सकता है।

यदि आप इस स्टोव को खरीद लेते है तो रात को खाना बनाने में परेशानी नहीं होगी। यानी जब धूप रहेगा तो इसमें एनर्जी स्टोर होगी और इसके बाद में इसका उपयोग किया जा सकेगा।

जानें कीमत और खरीदने का प्रोसेस।

सूर्य नूतन सोलर स्टोव (Free Energy Stove) की स्टार्टिंग प्राइस 12 हजार रुपए है, वहीं टॉप वैरियंट के लिए 23 हजार रुपए क़ीमत है आप अपने हिसाब से खरीद सकते है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले वक्त में सरकार के द्वारा इसके प्रमोशन के लिए अनुदान के रूप में सब्सिड़ी दी जा सकती है। फिलहाल मार्केट में बिक्री के लिए यह उपलब्ध नहीं है,

इसेभी पढ़िए – Solar Panel Online Kyu Kharide सोलर पैनल ऑनलाइन क्यों खरीदना चाहिए? ऑनलाइन खरीदने के फायदे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Solar Panel कितने साल तक चलता है? 2kW On-Grid Solar System लगवाने का टोटल खर्चा ! 13Kw एडवांस टेक्नोलॉजी Solar Panel लगाने का खर्चा! Exide 4kw Solar Panel लगवाने का टोटल खर्च ! 3kw Solar System लगाने पर कितनी Subsidy मिलती है?