अब बैटरी का खर्च खत्म सीधे Solar पर चलेगा पुरे घर का लोड!

Solar

जैसे की सभी को पता ही होगा की सोलर सिस्टम लगाने में सबसे ज्यादा खर्चा सोलर पैनल के अलावा सोलर बैटरी पर ही आता है। यदि आप 5kw Solar Sysytem लगा रहे हैं तो वहां पर आपको लगभग डेढ़ लाख रुपए में 5 किलो वॉट के सोलर पैनल मिल जाएंगे।

और अगर आपने चार बैटरी का सेटअप लगाया है तो आपका लगभग ₹60000 खर्चा बैटरी का हो जाता है और अगर अपने 8 बैटरी वाला सेटअप लगाया है तो आपका लगभग 120000 रुपए खर्च सिर्फ बैटरी का हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन Solar Panel पर आपको लगभग 25 साल तक के वारंटी मिलती है और सोलर पैनल बड़े ही आराम से 25 साल तक चल सकते हैं, लेकिन सोलर बैटरी पर आपको ज्यादा से ज्यादा 5 साल की वारंटी मिलती है।

अब बैटरी का खर्च खत्म सीधे सोलर पर चलेगा पुरे घर का लोड

इसीलिए बैटरी का खर्चा बचाने के लिए काफी लोग यह सोचते हैं कि उनका सारा घर का लोड बिना बैटरी के चल जाए तो उनका बैटरी का मेंटेनेंस का खर्चा बच जाएगा.

लेकिन मार्केट में आपको ऐसी कुछ ही कंपनी देखने को मिलती है जिनके इनवर्टर पर आप बिना बैटरी के सीधे सोलर पैनल से लोड चला सकते हैं.और आपको भी अपनी जरूरत के अनुसार ही ऐसे इनवर्टर का चुनाव करना चाहिए

अगर आपने 5kw Solar Panel लगाए हैं तो उससे आपको अगर 4kw की बिजली मिल रही है. आपने लोड 3500 w चलाया हुआ है. उसके बाद में अगर धूप हल्की सी काम हो जाती है.

जिससे कि आपका सोलर पैनल से फिर 3500w बिजली आने लगती है तो ऐसे में आपका Solar System ओवरलोड दिखाकर बंद हो जाता है.

बिना बैटरी सीधे सोलर पैनल से लोड चलाने वाला इनवर्टर

Nexus कंपनी जिसका आपको Nexus Inno 8G 5.8kW-48V Off-Grid Solar Inverter मिल जाएगा जिस पर आप बिना बैटरी लगाएं भी लगभग 5 किलो वॉट तक का लोड पड़ेगी आराम से चला सकते हैं.

यानी कि अगर आपपूरा 5kw तक का लोड भी Solar Panel पर चलना चाहते हैं तो आपके पूरे 6kw तक के Solar Panel इस पर लगानी पड़ेगी.कीमत की बात करें तो आपको Nexus Inno 8G 5.8kW-48V Off-Grid Solar Inverter लगभग 1,10,000 रुपए में मिल जाएगा

FlinMarvel MPPT 5.6kW-48V Solar Inverter

flinenergy कंपनी का FlinMarvel MPPT 5.6kW-48V Solar Inverter जिस पर आप 5kw तक का लोड चला सकते हैं और 6kw तक के Solar Panel भी लगा सकते हैं.

इसेभी पढ़िए – अब बिजली बिल का टेंशन खत्म! 1kw Solar Panel लगवाने से 25 साल होगी मौज!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा! अब अपने घर में लगवाए Solar से चलने वाला Fan ! Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत 3kw Solar Panel की कीमत क्या हैं? अब लगवाए घर में Havells 2kw का Solar System