Adani 5kw Solar System लगवाने का खर्च!

आज हर नागरिक बिजली बिल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर सोलर सिस्टम लगवा रहा है।

भारत सरकार भी नागरिकों को सब्सिडी देकर सोलर सिस्टम लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

यदि आपके घर या व्यवसाय के लिए दैनिक बिजली की खपत 20 से 30 यूनिट है तो 5kw का सोलर सिस्टम आपके लिए सबसे उपयुक्त है।

5kw के सोलर पैनल की मदद से आप हर दिन 2 रेफ्रिजरेटर, 2 एयर कंडीशनर और हीटर जैसे भारी बिजली खपत वाले उपकरण चला सकते हैं।

Adani के 5kW PolyCrystalline Solar Panel की कीमत ₹22 से ₹24 प्रति वॉट है।

Adani 5kw Solar System बनाने के लिए 335 वॉट के 15 सोलर पैनल की जरूरत होगी। 

अगर आप अदानी 5kw ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो इसकी कुल लागत लगभग 2 लाख रुपये से 4 लाख रुपये तक हो सकती है।